भाकियू ने की समस्याओं के समाधान व गन्ना भुगतान की मांग
सहारनपुर जेएनएन। नागल में किसान समस्याओं एवं गन्ना भुगतान को लेकर भाकियू (भानु) का एक प्रतिि
सहारनपुर, जेएनएन। नागल में किसान समस्याओं एवं गन्ना भुगतान को लेकर भाकियू (भानु) का एक प्रतिनिधिमंडल बजाज हिदुस्तान शुगर मिल गांगनौली के यूनिट हेड से मिला। अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष कान सिंह राणा ने कहा कि शुगर मिल को चलते हुए 4 माह हो गए, लेकिन अभी तक किसानों को एक दिन का भुगतान भी नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि किसानों की गन्ना पर्ची कम आ रही है, जबकि कुछ लोग मिल से बाहर सस्ते भाव में गन्ना खरीद कर मिल को आपूर्ति कर रहे हैं। संगठन के प्रदेश महामंत्री विनय राणा ने कहा कि मिल गेट व तोल केंद्रों पर तौल में घटतौली की जा रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मिल प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों की मांगों का समाधान नहीं किया गया तो संगठन 15 मार्च से मिल गेट पर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा।
यूनिट हेड यशराज सिंह ने कहा कि होली के त्योहार से पूर्व ही 15 दिन का गन्ने का भुगतान दे दिया जाएगा और अन्य समस्याओं का भी निस्तारण किया जाएगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विजयंत राणा, राजेंद्र सिंह राणा, पवन राणा, सत्येंद्र सिंह, विक्रम सिंह, कृपाल सिंह, अशोक राणा, प्रमोद प्रधान, सेठी राणा, मुर्तजा, बिल्लू शर्मा, फुरकान, करण सिंह, सुभाष चंद, विकास ठाकुर, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे। नियमों का पालन कर सच्चा नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं: पिल्लई