पति को नशीला पदार्थ पिला दुल्हन हुई फरार, छह दिन पहले हुई थी शादी; नकदी व जेवर भी गायब
जनकपुरी थानाक्षेत्र के गांव सड़क दूधली में छह दिन पहले दुल्हन बनकर आई एक विवाहिता अपने पति को रविवार रात नशीला पदार्थ पिलाकर गायब हो गई। नवविवाहिता अपनी ससुराल से डेढ़ लाख रुपये नकद और पांच लाख रुपये से अधिक के जेवरात चोरी कर ले गई है। पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने उसके मायके में जानकारी जुटाई लेकिन वह वहां भी नहीं पहुंची है।
संवाद सूत्र, सड़क दूधली। जनकपुरी थानाक्षेत्र के गांव सड़क दूधली में छह दिन पहले दुल्हन बनकर आई एक विवाहिता अपने पति को रविवार रात नशीला पदार्थ पिलाकर गायब हो गई। नवविवाहिता अपनी ससुराल से डेढ़ लाख रुपये नकद और पांच लाख रुपये से अधिक के जेवरात चोरी कर ले गई है। पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने उसके मायके में जानकारी जुटाई, लेकिन वह वहां भी नहीं पहुंची है।
थाना जनकपुरी क्षेत्र के सड़क दूधली निवासी विनोद उर्फ बिट्टू पुत्र अनिल की शादी विगत छह फरवरी को गांव दाबकी गुर्जर निवासी ओमप्रकाश की पुत्री शिवानी के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी। फेरे व अन्य रस्मों के बाद दूल्हा व परिवार के लोग खुशी-खुशी दुल्हन को घर लेकर आए थे।
नकदी व जेवर लेकर हुई फरार
अभी शादी को मात्र छह दिन ही गुजरे थे कि रविवार रात दुल्हन अपने पति को दूध में डालकर नशीला पदार्थ पिलाकर अलमारी में रखी नकदी व जेवर लेकर फरार हो गई। पति विनोद ने बताया कि जब उसकी आंख खुली तो अलमारी खुली पड़ी थी। दुल्हन भी कमरे में नहीं थी। यह देखकर उसके होश उड़ गए।उसने बताया कि दुल्हन अलमारी में रखे डेढ़ लाख रुपए सोने-चांदी के जेवर लेकर गायब हुई है। रात में ही स्वजन ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जिस पर थाना प्रभारी धर्मेंद्र गौतम व टीपी नगर चौकी इंचार्ज पीयूष कुमार मौके पर पहुंचे। पीड़ित परिवार से घटना के बारे में जानकारी ली। पति विनोद ने दुल्हन के घर सूचना दी तो पता चला कि वह अपने घर भी नहीं पहुंची थी।
इन्होंने कहा...
सूचना मिली थी कि दुल्हन रात में अपनी ससुराल से गायब है। उसके घर पता कराया तो पता चला वह अपने घर भी नहीं पहुंची है। आशंका है कि लड़की की शादी उसकी मर्जी के बिना की गई है, बाकी उसको तलाश किया जा रहा है।-धर्मेंद्र गौतम, थाना जनकपुरी प्रभारीइसे भी पढ़ें: Rajya Sabha Election: सपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए घोषित किए उम्मीदवार, जया बच्चन समेत इन नामों पर लगी मोहर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।