UP News: मुर्गा-मांस-मछली की दुकानें कल रहेंगी बंद, दुकानदारों के लिए सहारनपुर नगर निगम का आदेश
Meat Fish And Chicken Shop Closed For Anant Chaturdashi जैन धर्म के दशलक्षण पर्व के अंतिम दिन यानि 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर सहारनपुर में मीट की दुकानें बंद रखने के आदेश नगर आयुक्त ने जारी किए हैं। अनंत चतुर्दशी पर्व के लिए शहर में पशुवधशाला भी बंद रहेगी। यदि नियम नहीं माना गया तो दुकानदार पर कार्रवाई की जाएगी।
जागरण संवाददाता, सहारनपुर। नगर निगम ने अनंत चतुर्दशी के चलते 17 सितंबर को महानगर में मांस, मछली व मुर्गा आदि की सभी दुकानें तथा पशुवधशाला बंद रखने के आदेश दिए हैं। इसका पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर नगर निगम के पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डा. संदीप मिश्रा ने जैन धर्म के दशलक्षण पर्व के अंतिम दिन 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर नगर निगम सीमान्तर्गत महानगर की सभी पशु वधशालाएं, मांस, मछली, मुर्गा आदि की दुकानें पूरी तरह बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।
श्रद्धाभाव से मनाया जाएगा पर्व
डा. मिश्रा ने बताया कि प्रदेश शासन की मंशानुसार निगम ने यह आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि अनंत चतुर्दशी का पर्व पूरे महानगर में बड़े श्रद्धाभाव के साथ मनाया जाता है। इसी के दृष्टिगत पशु वधशाला व मांस-मछली की दुकानें बंद रखना अनिवार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि आदेश का उल्लंघन करने पर दोषी वधिकों/दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।एक घंटे में ही पकड़ लिए चोर, ई-रिक्शा बरामद
ई-रिक्शा चोरी कर भाग रहे दो चोरों को कुतुबशेर थाना पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मात्र एक घंटे में दबोच लिया। आरोपितों के पास से चुराई गई ई-रिक्शा भी बरामद कर ली। कुतुबशेर थाना प्रभारी सुनील नागर ने बताया कि जनकपुरी थाना क्षेत्र के देहरादून रोड माहीपुरा निवासी पंकज पुत्र अतर सिंह ने रविवार को मोहल्ला ढोलीखाल कुड़ेघर के पास से उसकी ई-रिक्शा संख्या UP-11CT-4199 चोरी होने की तहरीर दी थी। मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने मात्र एक घंटे में मिगलानी बिल्डिंग के पास से दो वाहन चोरों को दबोच कर चोरी हुई ई-रिक्शा बरामद कर ली।
ये भी पढ़ेंः Moradabad News: तेंदुए ने किया बछड़े का शिकार, लोगों में दहशत; वन विभाग ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
ये भी पढ़ेंः Vande Bharat Train: 7.40 घंटे में आगरा से वाराणसी का सफर; पहले दिन फ्री यात्रा करेंगे यात्री, आगरा को चौथी वंदे भारत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।