चाइनीज मांझे से युवक की गर्दन कटी, जख्मी
नुमाइश कैंप के रहने वाले एक युवक की चाइनीज मांझे की चपेट में आने से गर्दन कट गई। युवक बुरी तरह से घायल हो गया।
By JagranEdited By: Updated: Fri, 12 Feb 2021 11:31 PM (IST)
सहारनपुर, जेएनएन। नुमाइश कैंप के रहने वाले एक युवक की चाइनीज मांझे की चपेट में आने से गर्दन कट गई। युवक बुरी तरह से घायल हो गया।
नुमाइश कैंप निवासी हर्षित भदौरिया बाजोरिया रोड पर स्थित एक लैब में नौकरी करता है। हर्षित ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर में वह खाना खाने के लिए लैब से घर आया था। खाना खाने के बाद जब वह वापस लैब पर जा रहा था तो भारत माता चौक के समीप अचानक उसकी गर्दन पर चाइनीज मांझा लिपट गया। जब तक बाइक को रोका, तब तक उसकी गर्दन कट चुकी थी। वह खून से लथपथ होकर बाइक से नीचे गिर गया। उसी समय राहगीरों ने हर्षित को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां पर उपचार के बाद हर्षित को उसके घर भेज दिया गया। गौरतलब है कि शहर कोतवाली क्षेत्र में चाइनीज मांझे की चोरी-छिपे खूब बिक्री हो रही है। पुलिस पूरी जानकारी होने के बाद भी चुप है। उधर, मंडी कोतवाली पुलिस ने चाइनीज मांझे को लेकर लगातार अभियान चलाया हुआ है। दो दिन पहले भी एक युवक को चाइनीज मांझे के साथ गिरफ्तार किया था। इस युवक के पास से 10 रोल बरामद हुए थे। चेयरमैन ने किया आरोग्य मेले का शुभारंभ नानौता: क्षेत्र के गांव टिकरोल में शुक्रवार को पशु विभाग द्वारा आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर लगा, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि डीसीडीएफ चेयरमैन कृष्ण कुमार पुंडीर द्वारा फीता काटकर किया गया। स्थानीय राजकीय पशु चिकित्सालय प्रभारी डा. सुनील कुमार तोमर द्वारा पशु पालकों को पशुओं में लगने वाली बीमारी एवं उसके लक्षण तथा बचाव के बारे में जानकारी दी। 400 से अधिक पशुओं का रजिस्ट्रेशन किया गया। इस दौरान प्रधान अशोक कुमार, पूर्व प्रधान सुदेश कुमार, डा. प्रमोद कुमार, अमित कुमार, कुशल पाल, मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।