Saharanpur Deoband News: दारुल उलूम देवबंद का सालाना बजट हुआ 46 करोड़, सैयद बिलाल हसनी नदवी नए शूरा सदस्य
Saharapur Deoband News दारुल उलूम देवबंद का सालाना बजट हुआ 46 करोड़। महत्वपूर्ण निर्णयों के साथ दारुल उलूम की मजलिस-ए-शूरा की बैठक संपन्न। नदवातुल उलमा लखनऊ के प्रबंधक सैयद बिलाल बने शूरा के नए सदस्य। इस बार बजट को बढ़ाया गया है ताकि छात्रों के रहन सहन में सुधार किया जा सके। पहले जो बजट था उसमें तीन करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोत्तरी की गयी है।
By Praveen KumarEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Thu, 31 Aug 2023 09:00 AM (IST)
संवाद सहयोगी, देवबंद। इस्लामी तालीम के प्रमुख केंद्र दारुल उलूम देवबंद की सुप्रीम पावर कमेटी मजलिस-ए-शूरा की तीन दिवसीय बैठक बुधवार को कई महत्वपूर्ण निर्णयों के साथ संपन्न हुई। ढाई करोड़ की वृद्धि के साथ संस्था का वार्षिक बजट 46 करोड़ करने को हरी झंडी दी गई। साथ ही रिक्त चल रहे शूरा सदस्य के पद पर नई नियुक्ति की गई।
छात्रों के रहन-सहन को और अधिक व्यवस्थित करने पर सहमति बनी
दारुल उलूम के अतिथि गृह में हुई मजलिस-ए-शूरा की बैठक में तालीम की बेहतरी और छात्रों के रहन-सहन को और अधिक व्यवस्थित करने पर सहमति बनी। साथ ही अस्पताल का निर्माण, शिक्षकों के लिए आवासीय भवनों का निर्माण, संस्था की वक्फ संपत्ति की सुरक्षा, कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि, छात्रवृत्ति जैसे मामलों पर चर्चा करते हुए इन्हें मंजूरी दी गई। बैठक में शिक्षा व निर्माण विभाग समेत विभिन्न विभागों के अध्यक्षों द्वारा रखी गई रिपोर्ट और आय-व्यय के ब्यौरे पर शूरा सदस्यों ने संतुष्टि जताई।
बैठक के सबसे अहम प्रस्ताव बजट पर चर्चा हुई और गहन मंथन के बाद महंगाई के मद्देनजर पिछले वर्ष के 43.53 करोड़ के बजट के सापेक्ष बजट को बढ़ाकर 46 करोड़ रुपये किया गया। इसके अलावा आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना सैयद राबे हसन नदवी के निधन के बाद खाली हुए शूरा सदस्य के पद पर नदवातुल उलमा लखनऊ के प्रबंधक सैयद बिलाल हसनी नदवी को नया शूरा सदस्य नियुक्त किया गया।
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी, सदर मुदर्रिस मौलाना अरशद मदनी, जमीयत उलमा ए हिंद के अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य मौलाना महमूद मदनी, सांसद मौलाना बदरुद्दीन अजमल, विधायक मौलाना मुफ्ती इस्माईल मालेगांव, पूर्व मोहतमिम मौलाना गुलाम मोहम्मद वस्तानवी, मौलाना मलिक इब्राहिम मद्रास, मौलाना रहमतउल्लाह कश्मीरी, मौलाना महमूद राजस्थान, मौलाना हबीबुर्रहमान, मौलाना अनवर्रुहमान बिजनौर, मौलाना अब्दुल समद, मौलाना अब्दुल अलीम फारूकी, मौलाना अंजर हुसैन मियां देवबंदी, मौलाना हकीम कलीमुल्लाह कश्मीर, मौलाना आकिल सहारनपुर और मौलाना आकिल गढ़ी दौलत, मौलाना शफीक बंगलुरु मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।