Darul Uloom: दारुल उलूम ने महिलाओं के प्रवेश पर लगी रोक हटाई, लेकिन रखी ये शर्ते; फोटो शूट अब भी बैन
दारुल उलूम ने महिलाओं के संस्था में प्रवेश पर लगाई गई रोक को वापस ले लिया है। अब महिलाएं दारुल उलूम घूमने आ सकेंगी लेकिन इसके लिए उन्हें प्रबंधन द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करना होगा। इन नियमों में पास बनवाना पूरा पर्दा करना और महरम का साथ होना शामिल है। फोटो खींचने और वीडियो शूट करने की अनुमति नहीं होगी।
जागरण संवाददाता, सहारनपुर। दारुल उलूम ने महिलाओं के संस्था में प्रवेश पर रोक लगाने संबंधी अपने आदेश को वापस ले लिया है। अब महिलाएं दारुल उलूम घूमने आ सकेंगी, लेकिन इसके लिए उन्हें प्रबंधन द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करना होगा।
इन नियमों के तहत दारुल उलूम भ्रमण को पास बनवाना होगा। महिलाओं व युवतियों का पूरी तरह पर्दे में रहना और उनके साथ महरम (अभिभावक, पति या कोई ऐसा पारिवारिक सदस्य जिससे पर्दा न हो) का होना जरूरी होगा। साथ ही संस्था में फोटो खींचने और वीडियो शूट करने की इजाजत नहीं होगी। अगले सप्ताह से यह व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी।
बाहरी महिलाओं पर लगाया था प्रतिबंध
गत मई माह में दारुल उलूम प्रबंधन ने संस्था में शिक्षण कार्य के दौरान बाहरी महिलाओं के प्रवेश पर रोक लगा दी थी। क्योंकि बाहर से संस्था में भ्रमण को आने वाली महिलाएं जहां बेपर्दा घूम रही थीं, वहीं संस्था की ऐतिहासिक इमारतों के सामने बिना हिजाब फोटो भी ले रही थीं। साथ ही रील बनाकर और इस पर गाने की एडिटिंग कर इन्हें सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा था। इससे संस्था को फजीहत झेलनी पड़ रही थी। इसके चलते संस्था ने महिलाओं के संस्था में प्रवेश पर रोक लगा दी थी।हिजाब में महिला।
अकीदत के साथ आने वाली महिलाएं मायूस होकर लौटी थीं
पिछले पांच माह से अकीदत के साथ संस्था आने वाली महिलाओं को प्रवेश नहीं दिए जाने पर उन्हें मायूस लौटना पड़ रहा था। बाहर से आने वाले लोग लगातार इस बात को लेकर प्रबंधतंत्र से मांग कर रहे थे कि नियमों में ढील दी जाए। इसके बाद प्रबंधतंत्र ने अपने रुख को नरम किया।
दारुल उलूम के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी ने बताया कि दारुल उलूम भ्रमण के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं, जिनका पालन जरूरी होगा। ये भी पढ़ेंः 'भाजपा ने राजनीतिक लाभ लेने के लिए कराया बहराइच दंगा', तेजप्रताप के नामांकन में पहुंचे अखिलेश BJP पर बरसे
ये भी पढ़ेंः नौकरानी की करतूत से हैरान रह गए सभी, मालिक की कोठी से चुराया इतना सोना-चांदी और रुपया गांव में खड़ा कर लिया मकान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।