यूपी में चोरों का कारनामा- आए थे एटीएम लूटने को, नहीं मिले रुपये तो चुरा ली ये चीज, सीसीटीवी में दिखी करतूत
यूपी में चोरों का कारनामा- जनकपुरी थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल में लगे पीएनबी के एटीएम में शुक्रवार की देर रात चोरों ने एटीएम को तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया। चोरों से एटीएम मशीन तोड़कर रुपए तो नहीं निकले लेकिन वह कीमती बैटरी ही चोरी करके ले गए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
By Jagran NewsEdited By: Shivam YadavUpdated: Sat, 30 Sep 2023 04:47 PM (IST)
जागरण संवाददाता, सहारनपुर। जनकपुरी थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल में लगे पीएनबी के एटीएम में शुक्रवार की देर रात चोरों ने एटीएम को तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया। चोरों से एटीएम मशीन तोड़कर रुपए तो नहीं निकले, लेकिन वह कीमती बैटरी ही चोरी करके ले गए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, रिमाउंट डिपो की शाखा पंजाब नेशनल बैंक का एक एटीएम जिला अस्पताल में लगा हुआ है। शनिवार की सुबह जिला अस्पताल परिसर में रहने वाले लोगों ने देखा कि एटीएम में तोड़फोड़ की हुई है, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक मैनेजर शिखा को सूचना दी।
अज्ञात चोरों पर मुकदमा दर्ज
मैनेजर भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच की। जनकपुरी थाना प्रभारी सनुज यादव ने बताया कि मैनेजर शिखा की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।यह भी पढ़ें: Saharanpur News: बुजुर्ग महिला को युवक ने बनाया हैवानियत का शिकार, हालत बिगड़ने पर पुलिस ने कराया भर्ती
वहीं, पुलिस ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में ले लिया है। आरोपी बदमाशों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर को भी उखाड़ने का प्रयास किया, जिसमें वे असफल रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।