Move to Jagran APP

UP News: वर्दी का रौब दिखाकर लोगों से वसूली कर रहा था फर्जी दारोगा शादाब, शाैक के लिए बनाता था वीडियो

Saharanpur News सहारनपुर में वर्दी का रौब दिखाकर लोगों से चंदे के नाम पर वसूली करने वाले एक फर्जी दारोगा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी शादाब ढोलीखाल मोहल्ले का निवासी है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस पूछताछ में जुटी है। पुलिस ने आरोपित शादाब के खिलाफ बीएनएस की धारा 205 के तहत मुकदमा भी दर्ज किया है।

By Vishva Pratap Edited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 05 Nov 2024 01:58 PM (IST)
Hero Image
Saharanpur News: पुलिस ने गिरफ्तार किया फर्जी दरोगा। सौ. पुलिस
जागरण संवाददाता, सहारनपुर। वर्दी का रौब दिखाकर लोगों से चंदे के नाम पर वसूली करने वाले फर्जी दारोगा को मंडी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित शादाब ढोलीखाल मोहल्ले का निवासी है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस पूछताछ में जुटी है।

सोमवार को थाना मंडी पुलिस ने खुद को दारोगा बताकर वसूली कर रहे मोहम्मद शादाब उर्फ अमन पुत्र शौकत अली निवासी राजन लाइन मोहल्ला ढोलीखाल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को रौब दिखाता था और उनसे चंदे के नाम रुपये ऐंठता था।

सोमवार को मंडी समिति रोड पर चेकिंग के दौरान वर्दी पहने मोहम्मद शादाब को पुलिस ने पकड़ लिया। एकबारगी तो पुलिस भी मामला समझ नहीं पाई, लेकिन जब आरोपित एक रेहड़ी पर हाथों में रुपये लेकर वीडियो बनाता नजर आया तो पुलिस को संदेह हो गया। पुलिस उसे पकड़कर थाने ले आई। उसके पास से दारोगा की वर्दी, मोनोग्राम, शोल्डर बैज, स्टार और पी कैप का ताज आदि बरामद हुए।

फर्जी दारोगा से जानकारी जुटा रही पुलिस

पूछताछ के दौरान आरोपित फर्जी दारोगा मोहम्मद शादाब ने बताया कि वह वर्दी पहनकर लोगों को डरा-धमकाकर वसूली करता था। वर्दी पहनने की वजह से उसपर किसी को शक भी नहीं होता था। वह अपने शौक के लिए वीडियो भी बनाता था। पुलिस ने उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 205 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी है।

ये भी पढ़ेंः Moradabad News: लाकड़ी फाजलपुर में प्रिंसिपल की हत्या, स्कूल से 50 मीटर पहले हमलावरों ने सिर में मारी गोली

ये भी पढ़ेंः UP News: मासूम बच्चों ने पिता को किया अंतिम सेल्यूट, आतंकी हमले में बलिदानी लांस नायक विवेक देशवाल पंचतत्व में विलीन

एडीजी के निर्देश, अपराधियों से सख्ती से निपटें

एडीजी मेरठ जोन ध्रुवकांत ठाकुर और डीआइजी सहारनपुर अजय कुमार साहनी ने सोमवार शाम को अपराध समीक्षा की। उन्होंने पुलिस के मारपीट की घटनाओं पर चिंता जताते हुए अपराधियों से सख्ती से निपटने को कहा। साथ ही पुलिस अधिकारियों को आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के निर्देश दिए।पुलिस लाइन स्थित सभागार में सोमवार शाम को एडीजी मेरठ जोन ध्रुवकांत ठाकुर और डीआईजी सहारनपुर अजय कुमार साहनी ने मासिक अपराध समीक्षा की। गोष्ठी के दौरान उन्होंने थानों में लंबित विवेचनाओं का शीघ्र और निष्पक्ष तरीके से पूरा करने तथा अपराध नियंत्रण करने के निर्देश दिए।

एडीजी ने थानों में फरियादियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार किए जाने तथा पुलिस की छवि सुधारने पर भी जोर दिया। उन्होंने पुलिस टीम पर हमले की बढ़ती घटनाओं को लेकर नाराजगी जताई तथा अपराधियों से सख्ती से निपटने को कहा। गोष्ठी में दोनों अधिकारियों ने जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों को छठ पूजा और गंगा स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने को लेकर दिशा-निर्देश दिए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।