सहारनपुर में पुलिस से मारपीट-वर्दी फाड़ी, VIDEO वायरल होने पर तीन आरोपित पकड़े गए; कान पकड़कर मांगी माफी
सहारनपुर में रुपये के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। पुलिसकर्मियों ने वीडियो बनाना शुरू किया तो लोगों ने एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर दी। घटना का वीडियो प्रसारित होने से पुलिस की फजीहत हो गई। शीर्ष अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया तो थाना पुलिस ने मारपीट करने वाले तीन आरोपितों को गिरफ़्तार कर लिया।
जागरण संवाददाता, सहारनपुर। क्षेत्र के जेल चुंगी मोहल्ला मोअज्जमपुरा में रुपये के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने वीडियो बनाना शुरू किया तो लोगों ने एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर दी।
घटना का वीडियो प्रसारित होने से पुलिस की फजीहत हो गई। शीर्ष अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया तो थाना पुलिस ने मारपीट करने वाले तीन आरोपितों को गिरफ़्तार कर लिया। आरोपित थाने में कान पकड़कर माफी मांगते रहे। आरोपितों को जेल भेज दिया गया।
जनकपुरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला मोअज्जमपुरा में शुक्रवार रात को रुपये के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। झगड़े की सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मी दोनों पक्षों के लोगों को समझा रहे थे। इसी बीच एक पुलिसकर्मी भीड़ की वीडियो बनाने लगा तो लोगों ने एकपक्ष की वीडियो बनाने का आरोप लगाते हुए विरोध किया।
पुलिस की उनके साथ तीखी नोकझोंक हुई। इसी बीच एक युवक ने पुलिसकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया। पुलिस के साथ मारपीट का वीडियो प्रसारित हो गया। जेल चुंगी पुलिस चौकी प्रभारी यशपाल सोम की ओर से आरक्षी सचिन के साथ मारपीट, उसकी वर्दी फाड़ने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
इनमें एक पक्ष के आकाश पुत्र सुभाष, प्रदीप पुत्र सोमदत्त, रोहित पुत्र भूल्लन, बिजेंद्र पुत्र भग्गुराम जाटव निवासी मोअज्जमपुर शांतिनगर तथा दूसरे पक्ष के विशाल) पुत्र बिजेंद्र, राजीव उर्फ भाटू पुत्र धर्मपाल, दीपक पुत्र राजू , निशांत पुत्र राजू राजभर निवासी रिमाउंट डिपो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला संज्ञान में आते ही अधिकारियों ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।