Move to Jagran APP

सहारनपुर में पुलिस से मारपीट-वर्दी फाड़ी, VIDEO वायरल होने पर तीन आरोपित पकड़े गए; कान पकड़कर मांगी माफी

सहारनपुर में रुपये के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। पुलिसकर्मियों ने वीडियो बनाना शुरू किया तो लोगों ने एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर दी। घटना का वीडियो प्रसारित होने से पुलिस की फजीहत हो गई। शीर्ष अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया तो थाना पुलिस ने मारपीट करने वाले तीन आरोपितों को गिरफ़्तार कर लिया।

By Praveen Kumar Edited By: Abhishek Pandey Updated: Sun, 03 Nov 2024 10:15 AM (IST)
Hero Image
मोहल्ला मोज्जमपुरा में होती पुलिस से मारपीट। सौ. वीडियो ग्राब
जागरण संवाददाता, सहारनपुर। क्षेत्र के जेल चुंगी मोहल्ला मोअज्जमपुरा में रुपये के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने वीडियो बनाना शुरू किया तो लोगों ने एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर दी।

घटना का वीडियो प्रसारित होने से पुलिस की फजीहत हो गई। शीर्ष अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया तो थाना पुलिस ने मारपीट करने वाले तीन आरोपितों को गिरफ़्तार कर लिया। आरोपित थाने में कान पकड़कर माफी मांगते रहे। आरोपितों को जेल भेज दिया गया।

जनकपुरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला मोअज्जमपुरा में शुक्रवार रात को रुपये के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। झगड़े की सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मी दोनों पक्षों के लोगों को समझा रहे थे। इसी बीच एक पुलिसकर्मी भीड़ की वीडियो बनाने लगा तो लोगों ने एकपक्ष की वीडियो बनाने का आरोप लगाते हुए विरोध किया।

पुलिस की उनके साथ तीखी नोकझोंक हुई। इसी बीच एक युवक ने पुलिसकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया। पुलिस के साथ मारपीट का वीडियो प्रसारित हो गया। जेल चुंगी पुलिस चौकी प्रभारी यशपाल सोम की ओर से आरक्षी सचिन के साथ मारपीट, उसकी वर्दी फाड़ने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

इनमें एक पक्ष के आकाश पुत्र सुभाष, प्रदीप पुत्र सोमदत्त, रोहित पुत्र भूल्लन, बिजेंद्र पुत्र भग्गुराम जाटव निवासी मोअज्जमपुर शांतिनगर तथा दूसरे पक्ष के विशाल) पुत्र बिजेंद्र, राजीव उर्फ भाटू पुत्र धर्मपाल, दीपक पुत्र राजू , निशांत पुत्र राजू राजभर निवासी रिमाउंट डिपो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला संज्ञान में आते ही अधिकारियों ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

गिरफ्तार होते ही मांगने लगे माफी

पुलिस ने शनिवार को रोहित, बिजेंदर व विशाल को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार रात को पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारने के आरोपित पुलिस की गिरफ्त में आते ही कान पकड़कर माफी मांगने लगे। आरोपितों ने थाने में अपने किए पर पछतावा करते हुए ऐसी ग़लती दोबारा नहीं करने की बात कही। हालांकि तीनों को जेल भेज दिया गया। पुलिस अन्य लोगों को तलाश में जुटी है।

शांति भंग में नौ आरोपित पकड़े

थाना जनकपुरी पुलिस ने मौअज्जमपुरा में दो पक्षों में झगड़े के मामले में मौअज्जमपुरा में शांति व्यवस्था भंग की आशंका में नौ आरोपितों को पकड़ा है। इनमें जनकपुरी थानाक्षेत्र के जेल चुंगी निवासी विपिन भारद्वाज पुत्र रणजीत सिंह, रिमाउंड डिपो निवासी विमल भारद्वाज पुत्र ओमप्रकाश, राजीव पुत्र केसर, रितिक भारद्वाज पुत्र ओमप्रकाश, जेल चुंगी मौज्जमपुरा निवासी सावन पुत्र निरंजन, पंकज पुत्र राजकुमार, मनीष पुत्र दीपचंद, आकाश पुत्र अशोक कुमार आदि हैं।

इसे भी पढ़ें: देवबंद: सड़क किनारे खाई में मिला भाई-बहन का शव, तंत्र-मंत्र में हत्‍या की आशंका से मची सनसनी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।