Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर याद किए गए गणेश शंकर विद्यार्थी

सी-2 हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर याद किए गए गणेश शंकर विद्यार्थी

By JagranEdited By: Updated: Mon, 30 May 2022 06:15 PM (IST)
Hero Image
हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर याद किए गए गणेश शंकर विद्यार्थी

हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर याद किए गए गणेश शंकर विद्यार्थी

सहारनपुर, टीम जागरण। गंगोह में मूर्धन्य पत्रकार अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी को हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर याद किया गया। पत्रकारिता के लिए उनके योगदान की भी चर्चा की गई।

सांप्रदायिक सौहार्द के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले गणेश शंकर विद्यार्थी का 26 अक्तूबर 1890 को ग्वालियर में जन्मे विद्यार्थी जी वर्ष 1931 में 25 मार्च को सांप्रदायिक एकता की खातिर शहीद हो गए थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नजदीक तिराहे पर स्थापित विद्यार्थी जी की प्रतिमा पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगर के पत्रकार व अन्य लोग सुबह के समय वहां पहुंचे तथा उनको पुष्पांजलि दी। सर्व धर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया। प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद टेबक, श्रवण शर्मा ने विद्यार्थी जी के जीवन पर प्रकाश डाला। पत्रकारिता के मापदंड पर चलने वाले विद्यार्थी जी के जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प भी दिलाया गया। कार्यक्रम में प्रेस क्लब के बलबीर सिंह तोमर, डा. राकेश गर्ग, राजेश्वर शर्मा, रमेश चंद गर्र्ग, चौधरी नौशाद, सुहैल खान, बिजेंद्र सैनी, उमंग गर्ग आदि मौजूद रहे।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें