Move to Jagran APP

सहारनपुरवासियों के लिए खुशखबरी; अब 40 मिनट में मुरादाबाद और 30 में हिंडन का सफर, सरसावा से उड़ेगा जहाज

Sarsava Airport Update News पीएम मोदी द्वारा वर्चुअल लोकार्पण के बाद सरसावा एयरपोर्ट से फ्लाइट का रास्ता हो गया। सरसावा एयरपोर्ट से फ्लाइट सेवा शुरू होने के बाद अब व्यापारी वर्ग चाहता है कि सहारनपुर कपड़े की बड़ी मार्केट होने के कारण गुजरात के सूरत की उड़ान मिले। व्यापारियों का कहना है कि कुशीनगर के बजाय लखनऊ व मुंबई की डड़ान मिले।

By Brijmohan Moga Edited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 22 Oct 2024 02:14 PM (IST)
Hero Image
सहारनपुर के सरसावा एयरपोर्ट का फोटो। जागरण।
जागरण संवाददाता, सहारनपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रविवार को सरसावा हवाई अड्डे का लोकार्पण किए जाने के बाद यहां से फ्लाईट का शेड्यूल तो जारी किया गया है, परंतु किराए को लेकर कोई अपडेट दोनों कंपनियों द्वारा नहीं दिया गया है। इसे लेकर चर्चाओं का दौर रहा। खासकर व्यापारी वर्ग चाहता है कि उन्हें लखनऊ, मुंबई और सूरत के लिए उड़ान मिलेगी तो ही हवाई अड्डे का लाभ मिल पाएगा।

भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण द्वारा सरसावा हवाई अड्डे से उड़ान के लिए स्पाइसजेट कंपनी से करार किया है। स्पाइसजेट वाराणसी, गोरखपुर और कुशीनगर की फ्लाईट चलाएगी। वाराणसी और गोरखपुर तो ठीक है, परंतु कुशीनगर की फ्लाईट को लेकर हर कोई अचंभित है कि सहारनपुर से उसका क्या संबंध हो सकता है। 

पांच नवंबर को हवाई सेवा शुरू

सरसावा एयरपोर्ट से पांच नवंबर को हवाई सेवा शुरू होगी। शेड्यूल के अनुसार पहली उड़ान 19 सीटर वायुयान से हिंडन एयरपोर्ट की होगी। सरसावा से हिंडन पहुंचने का अनुमानित समय 30 मिनट है। इसी तरह मुरादाबाद की दूरी भी अधिक नहीं है। वहां का सफर भी अधिकतम 40 मिनट में पूरा हो जाएगा। वाराणसी, गोरखपुर और कुशीनगर पहुंचने में एक घंटे से अधिक का समय लगेगा। यानी अगर किसी को इन शहरों में कुछ काम है तो वह सुबह से शाम तक वापस लौट सकता है।

फ्लाइट का प्रतीकात्मक फोटो।

एक साथ 78 यात्री कर सकेंगे सफर

लंबी दूरी वाले तीनों शहरों में स्पाइसजेट एयरलाइंस सेवाएं देगी, जिसमें एक साथ 78 यात्री सफर कर सकते हैं, जबकि कम दूरी के लिए 19-19 सीटर विमान रहेंगे। शेड्यूल भले ही जारी हो गया हो, लेकिन हवाएं सेवाएं देने वाली दोनों कंपनियों की वेबसाइट पर किराए को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है।

ये भी पढ़ेंः UP News: बुलंदशहर में बन रहा था सिंथेटिक दूध, खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने नष्ट कराया 700 लीटर

ये भी पढ़ेंः UP News: LLB छात्र दोस्त संग मिलकर घर में छाप रहा था नकली नोट, यू-ट्यूब से सीखकर खड़ा किया गिरोह

व्यापारी नेता राधेश्याम नारंग का कहना है कि यहां का व्यापारी गुजरात के लिए उड़ान चाहता है, ताकि उसका समय बच सके। इसी तरह उद्यमी एवं निर्यातक सीआइएस अध्यक्ष रविंद्र मिगलानी का कहना है कि दिल्ली, मुंबई, लखनऊ आदि की उड़ान तो अवश्य होनी चाहिए, तभी व्यापारी वर्ग को इसका लाभ मिल पाएगा।

सुबह छह से नौ और दोपहर 12 से तीन बजे तक नहीं चलेंगे भारी वाहन

स्कूल खुलने और छुट्टी के समय दौड़ते खनिज लदे डंपरों और भारी वाहनों से हादसों की आशंका के चलते एसपी यातायात ने उक्त समय में भारी वाहनों को रोकने के आदेश दिए हैं। एसपी यातायात ने सोमवार देर शाम जारी आदेश में बताया कि जनपद में दिन के समय शहरी क्षेत्र की ओर भारी वाहन व डंपरों का आवागमन अधिक रहता है।

स्कूल खुलने व बंद होने के समय भी उक्त वाहन अंधाधुंध दौड़ते रहते हैं। इनकी चपेट में आने से छात्र/छात्राओं के हादसे का शिकार होने की आशंका रहती है। ऐसे में उन्होंने सरसावा, नकुड़, चिलकाना, रामपुर मनिहारान, बेहट, मंडी, कोतवाली देहात, सदर बाजार थाना प्रभारी और ट्रैफिक पुलिस को निर्धारित किए गए मार्गों पर स्कूल समय प्रातः 6:00 बजे से 9:00 बजे तक तथा दोपहर में 12 बजे से 3:00 बजे तक बैरियर लगाकर व ड्यूटी व्यवस्थित कर सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित कराने के आदेश दिए हैं।

तय समय में इन मार्गों पर रोके जाएंगे भारी वाहन

शाहजहांपुर-नकुड़ मार्ग

  • सरसावा-चिलकाना मार्ग -सरसावा-नकुड़ मार्ग -चिलकाना से सहारनपुर शहर क्षेत्र की ओर आने वाला मार्ग। -चुन्हेटी से हसनपुर (सहारनपुर नगर क्षेत्र की ओर आने वाला मार्ग)।
  • बेहट से कलसिया होते हुए सहारनपुर नगर क्षेत्र की ओर आने वाला मार्ग।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।