Move to Jagran APP

Agniveer Bharti: सेना में भर्ती होने का सुनहरा मौका, सहारनपुर में 24 दिसंबर से पांच जनवरी तक 13 जिलों की होगी भर्ती रैली

Agniveer Bharti 24 दिसंबर से 05 जनवरी तक सहारनपुर के डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। 13 जनपदों के युवाओं के लिए यह शानदार अवसर है। रैली में शामिल होने के लिए सभी जरूरी जानकारियां यहां प्राप्त करें। भर्ती रैली की तैयारियों के लिए सेना के अधिकारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निरीक्षण भी किया।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 06 Nov 2024 11:49 AM (IST)
Hero Image
Agniveer Bharti: अग्निवीर भर्ती रैली सहारनपुर में हो रही है। (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, सहारनपुर। सेना में भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए अपनी इच्छा पूरी करने का अवसर आ गया है। जनपद में अग्निवीर भर्ती के तहत भारतीय सेना की ओर से 24 दिसंबर से 05 जनवरी तक रैली का आयोजन किया जाएगा। यह रैली डा. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में होगी। रैली में प्रदेश के 13 जनपदों के अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।

रैली में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ और बुलंदशहर के अभ्यर्थी आएंगे। भर्ती को लेकर सेना के अधिकारियों ने स्टेडियम और उसके आसपास का निरीक्षण किया।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में बैठक

अग्निवीर भर्ती रैली को लेकर मंगलवार को अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा. अर्चना द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में भर्ती की तैयारियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों एवं सेना के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में सेना के भर्ती अधिकारी कर्नल सत्यजीत बेबले ने अधिकारियों को रैली के मद्देनजर की जाने वाली व्यवस्थाओं एवं आवश्यकताओं के बारे में जानकारी दी।

आंबेडकर स्टेडियम में होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करते सेना के भर्ती अधिकारी कर्नल सत्यजीत बेबले। सौ. सूचना विभाग

रैली में शामिल होंगे करीब 15 हजार अभ्यर्थी

सत्यजीत बेबले बताया कि भर्ती रैली में 15 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। जनपद में प्रतिदिन लगभग 1500 अभ्यर्थी आएंगे। डा. अर्चना द्विवेदी ने सभी विभागीय अधिकारियों को उचित व्यवस्थाएं समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए।

व्यवस्थाओं के लिए दिए निर्देश

अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को पेयजल, साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, लाइट, शौचालय, एम्बुलेंस एवं चिकित्सा आदि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों के ठहरने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। परिवहन विभाग को पर्याप्त मात्रा में बसों को संचालन करने एवं अग्निशमन विभाग को रैली स्थल पर किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ेंः MiG-29 crash: 2000 घंटे से अधिक लड़ाकू विमान उड़ा चुके हैं पायलट मनीष मिश्रा, टीम ने 900 मीटर में फैला मलबा उठाया

ये भी पढ़ेंः UP News: मदरसे में छात्रा से दुष्कर्म करता रहा उस्ताद, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बार-बार बुलाता था

बैठक में ये रहे मौजूद

इस अवसर पर एसपी यातायात सिद्धार्थ वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट गजेन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रवीण कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण एवं सेना भर्ती के अधिकारी मौजूद रहे।

रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के करीब है भर्ती स्थल

अगले माह 24 दिसंबर से पांच जनवरी 2025 तक होने वाली अग्निवीर भर्ती सहारनपुर के डा. भीमराव आंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगी। रेलवे स्टेशन एवं रोडवेज बस स्टैंड से स्टेडियम की दूरी करीब 500 मीटर है। रेल और बस से आने वाले अभ्यर्थी यदि पैदल जाना चाहें तो वह भर्ती स्थल तक आसानी से पहुंच सकते हैं। इसके अलावा ई-रिक्शा और आटो इस रूट पर संचालित हैं। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।