Move to Jagran APP

गांव बन्हेड़ा से कई ¨हदू परिवारों ने किया पलायन

देवबंद (सहारनपुर) : बन्हेड़ा खास गांव में दंबगों की धमकी से आजिज प्रजापति समाज के कई परिवारो

By JagranEdited By: Updated: Thu, 21 Jun 2018 11:11 PM (IST)
गांव बन्हेड़ा से कई ¨हदू परिवारों ने किया पलायन

देवबंद (सहारनपुर) : बन्हेड़ा खास गांव में दंबगों की धमकी से आजिज प्रजापति समाज के कई परिवारों के पलायन करने का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने स्थानीय पुलिस-प्रशासन पर सुनवाई न करने का आरोप लगाया है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव बन्हेड़ा निवासी अमित प्रजापति ने प्रधानमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में कहा कि सात दिन पूर्व गांव के ही सलीम आदि से उधार की रकम का तकादा करने को लेकर विवाद हो गया था। विवाद की जानकारी मिलने पर यूपी 100 की गाड़ी भी गांव पहंची थी। सलीम पक्ष के लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ भी धक्कामुक्की की थी। अमित ने बताया कि उसने पुलिस के आलाधिकारियों के यहां सुरक्षा व कार्रवाई की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन पुलिस ने खानापूर्ति करते हुए उसकी तहरीर पलट दी और अपने हिसाब से उससे कोरे कागज पर हस्ताक्षर करा आरोपित के खिलाफ एनसीआर लिख दी। अमित का आरोप है कि एनसीआर लिखे जाने से नाराज सलीम पक्ष के लोग उन्हें लगातार धमकी और परिवार के लोगों का उत्पीड़न कर रहे हैं। खौफ के चलते परिवार के लोगों ने घर से निकलना बंद कर दिया था। उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसलिए वह अब गांव से बाहर किसी सुरक्षित स्थान पर बसना चाहते हैं। वहीं, देर शाम प्रजापति समाज के संदीप, अमित व सोहनलाल आदि के परिवार गांव से अपने परिवार व बच्चों के साथ सामान भर कर उत्तराखंड के कस्बा झबरेड़ा में पलायन कर गए।

कैराना की तर्ज पर लिख दिया गया यह मकान बिकाऊ है

कोतवाली के गांव बन्हेड़ा में दबंगों की प्रताड़ना का शिकार हुए प्रजापति समाज के परिवार ने कैराना की तर्ज पर यह मकान बिकाऊ है का स्लोगन लिख दिया है। इससे पुलिस और खुफिया विभाग में हड़कंप की स्थिति है।

-----

इन्होंने कहा..

बहेड़ा खास गांव से ¨हदू समाज के परिवारों द्वारा पलायन करने का कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं है। स्थानीय पुलिस और खुफिया विभाग से मामले की जानकारी हासिल की जा रही है। पीड़ित परिवार को हर तरह इंसाफ दिलाया जाएगा।

विद्यासागर मिश्र, एसपी देहात, सहारनपुर।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।