Move to Jagran APP

Ram Mandir Inauguration: न्यूयार्क से देश खींच लाई राम की आस्था, मंदिर निर्माण की बधाइयां देने आईं ईशा पंवार

Ram Mandir Inauguration Saharanpur News राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की खुशी मनाने के लिए अमेरिका से पहुंचीं ईशा पंवार ने बताया कि वे हिंदू होने पर गर्व महसूस करती हैं। अमेरिका में इनकम टैक्स आफिसर के पद पर काम करने वाली ईशा राम मंदिर की खुशी मनाने के बाद अमेरिका जाएंगी। उन्होंने देशवासियों को राम मंदिर की बधाइयां दीं।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 15 Jan 2024 02:00 PM (IST)
Hero Image
Ram Mandir News: प्राण प्रतिष्ठा समारोह की खुशी मनाने के लिए अमेरिका से पहुंचीं ईशा पंवार
जागरण संवाददाता, सहारनपुर। महानगर के तिकोनी कोठी के निकट रहने वाली ईशा पंवार का चयन अमेरिका में इनकम टैक्स आफिसर के तौर पर हुआ है। इससे पहले वह नासा में रीजनल कास्ट मैनेजर के पद पर काम कर चुकी हैं। वहां पुरस्कार स्वरूप इन्हें मंगल ग्रह पर एक एकड़ जमीन का प्लाट भी दिया गया है। इन दिनों वह अयोध्या में श्रीराम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा की खुशी मनाने एवं परिवार से मिलने के लिए अपने घर सहारनपुर आई हुई हैं।

तिकोनी कोठी निवासी राकेश पंवार की पुत्री ईशा पंवार न्यूयार्क में रहती हैं। उनके दादा राजेंद्र सिंह पंवार प्रसिद्ध एडवोकेट रहे हैं। ईशा हिंदू होने पर गर्व महसूस करती हैं और राम मंदिर की बधाइयां देने हिंदुस्तान आई हैं। रविवार को ईशा ने सौराना के प्रधान भाई आकाश चौधरी व मामा नरेशपाल चौधरी के यहां जागरण से बातचीत में अपने बारे में बताया।

ये भी पढ़ेंः Ram Mandir Ayodhya: राम मंदिर के लिए हरिसन कंपनी ने भेंट किया अनोखा ताला, 50 किलो वजन के साथ ये है इसकी खासियत

ईशा हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से गोल्ड मेडलिस्ट हैं। वह अमेरिका के व्हाइट हाउस से ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट की सदस्य भी हैं। ईशा ने बताया कि भारत की टाप 200 प्रतिभाशाली सबसे कम उम्र की लड़कियों की सूची में भी उनका नाम आया है।

ये भी पढ़ेंः Ganga Expressway: गंगा एक्सप्रेस-वे से शहर को मिलेगी एक और टाउनशिप, 750 एकड़ में बसेगी कॉलोनी, ये होंगी सुविधाएं

ईशा का चयन बतौर आइआरएस व एसडीएम इनकम टैक्स आफिसर के तौर पर हुआ है। इन दिनों वह परिवार से मिलने व राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की बधाई देने घर पर आई हैं। वह इसी माह 24 जनवरी को वह लौट जाएंगी। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।