आजम खां के CA रहे केजी अग्रवाल के यहां पिछले 30 घंटों से चल रही है IT की पड़ताल, खंगाले जा रहे हैं दस्तावेज
बुधवार सुबह देहरादून से आयकर विभाग की टीम तीन गाड़ियों से दिल्ली रोड स्थित सीए केजी अग्रवाल की फर्म पी. गोपाल के दफ्तर पर पहुंची। टीम ने छानबीन शुरू की। केजी अग्रवाल पिछले दो साल से दुबई में अपने बेटे के साथ रह रहे हैं। बताते हैं कि केजी अग्रवाल सपा नेता आजम खान की रामपुर स्थित मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के पैनल में सीए रहे हैं।
By Jagran NewsEdited By: Nitesh SrivastavaUpdated: Thu, 14 Sep 2023 02:16 PM (IST)
जागरण संवाददाता, सहारनपुर: शहर के प्रसिद्ध सीए केजी अग्रवाल के कार्यालय पर आयकर विभाग की टीम की जांच पड़ताल को 30 घंटे बीत चुके हैं। टीम ने किसी को बाहर आने-जाने नहीं दिया है। सभी के लिए खाना भी बाहर से मंगवाया गया है। कार्यालय के दस्तावेजों की बारीकी से छानबीन की जा रही है। बैंक खातों का मिलान किया जा रहा है।
बुधवार सुबह देहरादून से आयकर विभाग की टीम तीन गाड़ियों से दिल्ली रोड स्थित सीए केजी अग्रवाल की फर्म पी. गोपाल के दफ्तर पर पहुंची। टीम ने छानबीन शुरू की। केजी अग्रवाल पिछले दो साल से दुबई में अपने बेटे के साथ रह रहे हैं। बताते हैं कि केजी अग्रवाल सपा नेता आजम खान की रामपुर स्थित मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के पैनल में सीए रहे हैं।
यह भी पढ़ें: जौहर यूनिवर्सिटी केस में फंसे हैं आजम खान शिलान्यास में आई थी मुलायम सिंह की पूरी कैबिनेट; पढ़ें पूरा मामला
पता चला है कि केजी अग्रवाल अब सीए का काम छोड़ चुके हैं। हालांकि कंपनी अभी उन्हीं के नाम से चल रही है। कंपनी का काम उनके जूनियर सीए और कर्मचारी देख रहे हैं। टीम यह पड़ताल कर रही है कि जौहर यूनिवर्सिटी के लेनदेन से संबंधित दस्तावेज किसके पास हैं। कार्यालय में करीब छह लोगों की मौजूदगी में छानबीन चल रही है।
रात में भी दस्तावेज खंगाले गए। टीम ने रात में खाना और सुबह नाश्ता भी बाहर होटल से मंगवाया है। कार्यालय के किसी भी सदस्य को बाहर नहीं जाने दिया गया है। इतना ही नहीं टीम ने स्थानीय स्तर पर अधिकारियों अथवा पुलिस से भी कोई मदद नहीं ली है। टीम के साथ आई पुलिस भी मेरठ और गौतमबुद्ध नगर की है।
यह भी पढ़ें: Income Tax Raid आजम खान के 30 ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी जारी 300 से अधिक लोगों की टीम कर रही जांचसूत्रों के मुताबिक टीम ने दुबई में केजी अग्रवाल से फोन पर संपर्क कर दस्तावेजों के बारे में जानकारी ली है। उन्होंने काफी समय पहले ही सीए का कार्य छोड़ने और जौहर अली यूनिवर्सिटी से संपर्क नहीं होने की बात कही है। फिलहाल टीम ने कुछ दस्तावेजों की फोटो कापी कराकर अपने कब्जे में ली हैं। माना जा रहा है कि टीम गुरुवार शाम तक यहीं रहकर छानबीन करेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।