Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Saharanpur News: डायमंड कारोबारी के स्टाफ से 3.50 करोड़ के जेवरात लूटे, व‍िरोध करने पर पिस्टल की बट से क‍िया घायल

यूपी के सहारनपुर में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम द‍िया गया है। बदमाशों ने मेरठ के डायमंड कारोबारी के कर्मचारियों से 3.50 करोड़ रुपये के डायमंड के जेवरात लूट लिए। विरोध करने पर दोनों कर्मियों को घायल कर फरार हो गए। एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि दोनों कर्मचारी संदेह के दायरे में हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है। बदमाशों की तलाश में कई टीमें लगाई गई हैं।

By Jagran News Edited By: Vinay Saxena Updated: Fri, 05 Jul 2024 10:55 AM (IST)
Hero Image
मेरठ के डायमंड कारोबारी के कर्मचारियों से लूट।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

जागरण संवाददाता, सहारनपुर। मेरठ के डायमंड कारोबारी के कर्मचारियों से सहारनपुर के नागल में गुरुवार देर रात दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने 3.50 करोड़ रुपये के डायमंड के जेवरात लूट लिए। विरोध करने पर दोनों कर्मियों को घायल कर फरार हो गए।

मेरठ के सिविल लाइंस क्षेत्र निवासी प्रदीप अग्रवाल के बेटे प्रियांक अग्रवाल का मेरठ में अटायर डायमंड के नाम से थोक का कारोबार है। उनके पिता प्रदीप अग्रवाल मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। गुरुवार को प्रियांक अग्रवाल का कर्मचारी सत्यम शर्मा कार चालक के साथ अंबाला से जेवरात लेकर लौट रहा था। रास्ते में सहारनपुर में एक सर्राफ से डेढ़ लाख रुपये लिए।

प‍िस्‍टल की बट से क‍िया घायल 

रात करीब नौ बजे इनकी कार सहारनपुर के नागल थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनौर गांव के पास पहुंची तो दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया। कार का शीशा तोड़कर बदमाशों ने सत्यम से जेवरात से भरा बैग लूटने का प्रयास किया। विरोध करने पर दोनों के सिर में पिस्टल की बट मारकर घायल कर दिया और बैग लूटकर फरार हो गए।

बैग में थे 3.50 करोड़ के जेवरात और नकदी 

सत्यम ने पुलिस को बताया कि सिर में चोट लगने से दोनों कार में बेहोश हो गए। रात 11 बजे उन्हें होश आया तो उन्होंने प्रियांक अग्रवाल को जानकारी दी। प्रियांक ने पुलिस को सूचित किया। एसएसपी रोहित सजवाण, एसपी देहात और सीओ मौके पर पहुंचे। प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि बैग में लगभग 3.50 करोड़ के तैयार डायमंड के जेवरात और कुछ नकदी थी।

संदेश के घेरे में दोनों कर्मचारी   

एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि सर्राफ का ड्राइवर नशे में है। दोनों कर्मचारी संदेह के दायरे में हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है। बदमाशों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं।

यह भी पढ़ें: 'हम दोनों ने सल्फास खा लिया है', पत्नी से बोला पति- सुनते ही महिला की निकल गई चीख; जब बेटी की तरफ देखा तो...

यह भी पढ़ें: Meerut News: होटल हारमनी के पूर्व मालिक ताराचंद पुरी पर दो करोड़ की धोखाधड़ी का मुकदमा, ये है माजरा

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें