Kamaal Rashid Khan की पोस्ट पर सहारनपुर सीट पर मचा घमासान, बसपा प्रत्याशी भाई झाड़ रहे पल्ला, इमरान मसूद को मिला मुद्दा
माजिद के भाई ने एक्स पर लिखा 15 साल और नरेन्द्र मोदी करें शासन। कमाल राशिद खान का कहना है कि मोदी जीते तो मैं जश्न मनाउंगा कमाल राशिद खान ने एक्स पर अपना एकाउंट केआरके के नाम से बनाया हुआ है। वह लिखते हैं कि मैं किसी भी पार्टी का समर्थन या विरोध नहीं करता हूं क्योंकि मैं राजनेता नहीं हूं।
जागरण संवाददाता, सहारनपुर। बसपा पार्टी के सहारनपुर लोकसभा प्रत्याशी माजिद अली के भाई ने एक्स पर एक ऐसी पोस्ट डाल दी है, जिसे भुनाने में इमरान मसूद कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
माजिद अली के भाई कमाल राशिद खान एक सेलिब्रिटी हैं। वह एक अभिनेता और फिल्म लेखक हैं। वह कभी मुंबई तो कभी दुबई में रहते हैं। उन्होंने अपनी एक्स एकाउंट पर लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को अभी और देश पर 15 साल राज करना चाहिए। इससे बेहतर शासक कोई और नहीं हो सकता है। उन्होंने लिखा है कि सहारनपुर से उसका भाई बसपा से चुनाव लड़ रहा है, लेकिन उसका अपने भाई से कोई लेनादेना नहीं है।
एक्स पर लिखी ये बात
अभिनेता और लेखक कमाल राशिद खान ने अपने एक्स एकाउंट पर लिखा है कि मेरा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री अमित शाह से अनुरोध है कि देश के सभी मदरसों को उन्हें बंद करा देना चाहिए। देश के मदरसे लाखों मुस्लिम बच्चों का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं। सभी मदरसे बंद होने के बाद मुस्लिम बच्चों को स्कूल में भेजना चाहिए। ताकि उनका भविष्य बर्बाद होने से बच जाए।ये भी पढ़ेंः Jayant Chaudhary का विपक्ष पर हमला; 'इंडी गठबंधन में एक ऑलमोस्ट PM हैं, तो दूसरे ऑलवेज CM, समय बताएगा, मैं पलटा हूं या पटखनी दूंगा'
मोदी जीतेंगे मैं जश्न मनाउंगा
कमाल राशिद खान ने एक्स पर लिखा कि मैं आठ साल बाद फरवरी 2024 में अपने सहारनपुर के देवंबद गांव में गया था। साथ ही उन्होंने लिखा कि यदि मोदी जीतेंगे तो मैं जश्न मनाउंगा। कमाल राशिद खान ने लिखा कि मुझे पूरा यकीन है कि अगले 15 सालों तक मोदी और अमित शाह देश पर शासन करेंगे।ये भी पढ़ेंः 18 अप्रैल को बनाइये आगरा का प्रोग्राम, मिल रहा है बेहतरीन ऑफर, ताजमहल-आगरा फोर्ट सहित सभी स्मारक देखिए फ्री
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।