चोरों ने उठाया जाड़े का फायदा… सुबह के समय पूरे परिवार को बनाया बंधक, फिर आराम से लूटा सारा घर
UP News - बेखौफ बदमाशों ने मंगलवार को कलसिया रोड पर सुबह सात बजे एक लकड़ी कारोबारी के घर में घुसकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। कारोबारी के पूरे परिवार को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया। विरोध करने पर लकड़ी कारोबारी और उसकी पत्नी एवं बेटी को चाकू व तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया।
जागरण संवाददाता, सहारनपुर। बेखौफ बदमाशों ने मंगलवार को कलसिया रोड पर सुबह सात बजे एक लकड़ी कारोबारी के घर में घुसकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। कारोबारी के पूरे परिवार को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया।
विरोध करने पर लकड़ी कारोबारी और उसकी पत्नी एवं बेटी को चाकू व तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। मौके पर एसपी सिटी, डॉग स्क्वायड की टीम और फोरेंसिक टीम ने घंटों तक छानबीन की, लेकिन बदमाशों के बारे में कुछ पता नहीं चल सका। अज्ञात चार बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।
यह है पूरा मामला
मंडी कोतवाली क्षेत्र के पुराना कलसिया रोड निवासी फुरकान ने बताया कि उसका लकड़ी का कारखाना है। आरा मशीन भी लगाई हुई है। उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह सात बजे वह अपने घर में पत्नी शाहजहां, बेटी अलवीरा, जोया, अक्शा, ईशा, बेटा राजा थे।उसी समय छत के रास्ते से चार बदमाश उनके घर में घुसे और एक कमरे में सो रही पत्नी और बच्चों को बंधक बनाकर बंद कर दिया। इसके बाद फुरकान को तमंचे के बल पर ले लिया। फुरकान से अलमारी की चाबी ली और वहां पर रखे 20 लाख रुपये कैश लूट लिए। अलमारी से ही नौ तोले के सोने चांदी के जेवरात भी लूट लिए।
विरोध करने पर फुरकान को तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। पत्नी शाहजहां और 15 साल की बेटी अलवीरा को चाकू मारकर घायल कर दिया। इसके बाद बदमाश लकड़ी के कारखाने के रास्ते से फरार हो गए।
कारखाने के ऊपर बनाया है मकान
बता दें कि लकड़ी के कारखाने के ऊपर ही फुरकान ने मकान बनाया हुआ है। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों में कुछ बदमाश कैद हुए है, लेकिन नकाब लगाने के कारण उनकी पहचान नहीं हो पा रही है। जल्दी ही राजफाश किया जाएगा। फुरकान की तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस को शक है कि किसी जानकार ने ही वारदात को अंजाम दिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।