Fire In Saharanpur: फॉरच्यून घी-तेल के गोदाम में लगी भयंकर आग; नौ घंटे से बुझाने में जुटे हैं दमकलकर्मी, काला धुआं देखकर घबराए लोग
Fire In Saharanpur Latest News फॉरच्यून घी तेल के गोदाम में देर रात लगी आग। आग लगने से आसपास की कॉलोनी में भी धुआं हो गया है। लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। आसपास के 50 से ज्यादा मकानों के लोग घर छोड़कर कुछ दूरी पर चले गए हैं। ताकि धुआं से परेशानी न हो। शेड को हटाने के लिए क्रेन बुलाई।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Sun, 26 Nov 2023 11:02 AM (IST)
जागरण संवाददाता, सहारनपुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव रसूलपुर में फॉरच्यून कंपनी के गोदाम में शनिवार की देर रात करीब एक बजे भयंकर आग लग गई। आग लगे हुए नौ घंटे बीत गए। अभी भी आग लगी है। कई जिलों की फायर ब्रिगेड मौके पर हैं।
सुरक्षा की दृष्टि से आसपास की दुकानों को खाली कराया गया हैं। हालांकि सीएफओ प्रताप सिंह का कहना है कि अब आग काबू में है और जल्दी ही बुझ जाएगी।
सात बीघा में बना है गोदाम
बेहट रोड स्थित रसूलपुर में यह गोदाम है। यहां फॉर्च्यून समेत कई कंपनी के घी तेल रखे हैं। पूरा गोदाम करीब सात बीघे में बना है। गोदाम में आटा, चीनी, भी हैं। यहां से उत्तराखंड और वेस्ट यूपी में सप्लाई की जाती हैं। आसपास घनी आबादी बसी है।एक बजे मिली आग की सूचना
चीफ फायर ऑफिसर प्रताप सिंह ने बताया कि रात लगभग एक बजे आग लगने की सूचना मिली। आग बहुत ज्यादा थी। ऐसे में लखनऊ हेडक्वार्टर और कप्तान से बात की गई। सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली, अमरोहा, बिजनौर की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंच गईं। टीन का स्ट्रक्चर था जो आग लगने पर पूरा गिर गया है। टीन शेड को हटाने के लिए क्रेन बुलाई गई है।
ये भी पढ़ेंः Banke Bihari Mandir: वीकेंड और कार्तिक माह के अंतिम दिनों में दर्शन की दीवानगी; भक्तों की भारी भीड़ से बिगड़े हालात
ये भी पढ़ेंः UP Police: 500 रुपये में खैनी, नेवला और बीड़ी के बंडल; बुलंदशहर में पुलिस वैन में बंद बंदियों को खाकी ने मुहैया कराए तंबाकू के पदार्थ
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।