Move to Jagran APP

Saharanpur News : चलती कार बनी आग का गोला, मची भगदड़; देखते रह गए लोग

सोमवार शाम लगभग साढ़े सात बजे जनपद बागपत के गांव लुहारी निवासी अनुज पुत्र ओमपाल जनपद गाजियाबाद के गांव अफजलपुर निवासी अपने साथी राहुल पुत्र हरिकुमार के साथ सीएनजी किट लगी होंडा अमेज गाड़ी से सहारनपुर अपने मित्र से मिलने जा रहे थे। कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। सड़क पर आग का गोला बनी कार को देखकर राहगीरों में भगदड़ मच गई।

By Praveen Kumar Edited By: Mohammed Ammar Updated: Mon, 11 Nov 2024 10:40 PM (IST)
Hero Image
अचानक आई कुछ खराबी के चलते चलते कार बंद हो गई।
संवाद सूत्र, नानौता। दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर शार्ट सर्किट के चलते सड़क पर चलती कार में आग लगने से राहगीरों में भगदड़ मच गई। चालक सहित कार में सवार दोनों व्यक्तियों ने बड़ी मुश्किल से निकलकर जान बचाई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

सोमवार शाम लगभग साढ़े सात बजे जनपद बागपत के गांव लुहारी निवासी अनुज पुत्र ओमपाल जनपद गाजियाबाद के गांव अफजलपुर निवासी अपने साथी राहुल पुत्र हरिकुमार के साथ सीएनजी किट लगी होंडा अमेज गाड़ी से सहारनपुर अपने मित्र से मिलने जा रहे थे। जैसे ही वह नानौता से लगभग चार किलोमीटर दूर सहारनपुर रोड पर बाबूपुरा ईंट के भट्ठे पर पहुंचे तो अचानक आई कुछ खराबी के चलते चलते कार बंद हो गई।

जब चालक ने उतरकर जांच की तो अचानक शार्ट सर्किट के चलते कार में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने कार को पूरी तरह से जलाकर राख कर दिया। कार में सवार दोनों लोगों ने बमुश्किल अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाकर बमुश्किल आग पर काबू पाया, परंतु तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। सड़क पर आग का गोला बनी कार को देखकर राहगीरों में भगदड़ मच गई।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।