Saharanpur News: नए सर्किल रेट लागू होने से बढ़े जमीन के दाम, यहां देखें प्रशासन द्वारा जारी की अपने जिले की सूची
New Circle Rates In Saharanpur District बाजोरिया और कोर्ट रोड पर रहना हुआ महंगा। प्रशासन ने जारी की नई सूची आज से होंगे लागू। कुछ स्थानों पर 10 से 15 प्रतिशत तक की वृद्धि। स्टांप एवं निबंधन विभाग के सहायक महानिरीक्षक ब्रजेश सिंह चौधरी ने बताया कि इस बार भी कुछ स्थानों पर 10 से 15 प्रतिशत तक की वृद्धि की है।
By Brijmohan MogaEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Tue, 12 Dec 2023 11:56 AM (IST)
जागरण संवाददाता, सहारनपुर। प्रशासन ने प्रस्तावित सर्किल रेट पर आई आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद नए सर्किल रेट जारी कर दिए हैं। मंगलवार से नए सर्किल रेट लागू हो जाएंगे। सर्किल रेट के लागू होने के बाद बैनामों आदि में नई दरों से स्टांप लिया जाएगा। नई दर लागू होने से शहर के बाजोरिया रोड और कोर्ट रोड पर रहना सबसे अधिक महंगा हो गया है।
ये भी पढ़ेंः Muzaffarnagar News: खतौली चेयरमैन हाजी शाहनवाज जाति प्रमाणपत्र के मामले दोषी; अधिकार सीज, एसडीएम को बनाया प्रशासक
यहां घर बनाना महंगा
बाजोरिया रोड पर प्रशासन ने सर्किल रेट 1.30 लाख से 1.55 लाख रुपये रखा है। इसी तरह घंटाघर से कचहरी पुल तक के सर्किल रेट एक लाख से 1.15 लाख रुपये तय किए गए हैं। हालांकि कई जगहों पर प्रस्तावित सर्किट रेट में कमी भी की गई है, जबकि देहरादून रोड के सर्किल रेट में पिछले सात साल से कोई वृद्धि नहीं हुई है। इस वर्ष भी प्रशासन ने देहरादून रोड के सर्किल रेट में वृद्धि नहीं की है।यह हैं नए सर्किल रेट
- बाजोरिया रोड
-- 1.30 लाख से 1.55 लाख - लिंक रोड
-- -65 हजार से 75 हजार रुपये - अंबाला रोड
-- 14 हजार से 17 हजार (सेगमेंट-3) - घंटाघर से कचहरी पुल
-- -एक लाख से 1.15 लाख - कलेक्ट्रेट गेट से हकीकत नगर
-- -80 हजार से 92 हजार - कलेक्ट्रेट गेट से हसनपुर रजवाहे तक
-- - एक लाख से 1.12 लाख - हसनपुर से शक्ति पेट्रोल पंप
-- - 70 हजार से 80 हजार - शक्ति पेट्रोल पंप से पार्श्वनाथ सिटी
-- - 42 हजार से 48 हजार - अस्पताल चौक से खानआलमपुरा यार्ड
-- -86 हजार से एक लाख - बेहट रोड-भगवती कालोनी
-- -- 26 हजार से 30 हजार - दरा खानआलमपुरा
-- -- - 16500 से 20,000 - भगत सिंह रोड घंटाघर से श्रीराम चौक
-- -- 1,24000 से 1.43 लाख - पार्श्वनाथ सिटी-मेडीग्राम हास्पिटल
-- -- 39 हजार से 44 हजार - जैन कालेज रोड
-- -- - 70 हजार से 80 हजार - देहरादून रोड
-- -- - 26,600 रुपये - स्टेशन रोड
-- -- 80 हजार से 92 हजार - रेलवे रोड सभी
-- -- 59 हजार से 67 हजार
स्टांप एवं निबंधन विभाग के सहायक महानिरीक्षक ब्रजेश सिंह चौधरी ने बताया किसर्किल रेट पर मुहर लगने के बाद महानगर के बाजोरिया रोड और कोर्ट रोड पर जमीनें महंगी हो गई हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।