Move to Jagran APP

UPPCL: तीन दिन तक नहीं आएगी बिजली, सुबह 10 बजे ही हो जाएगी गुल; बदले जा रहे पुराने और जर्जर पोल

सहारनपुर के घुन्ना बिजलीघर पर बिजनेस प्लान के तहत होने वाले काम की वजह से 18 से 20 अक्टूबर तक कई इलाकों में बिजली गुल रहेगी। बिजलीघर हाकिमपुरा के अंतर्गत सभी 11 केवी फीडर रमजानपुरा हाकिमपुरा विश्वासनगर बिशनपुरा शकलापुरी गणपति विहार और गोपालपुरा के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों की बिजली सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक बंद रहेगी।

By Brijmohan Moga Edited By: Aysha Sheikh Updated: Fri, 18 Oct 2024 02:15 PM (IST)
Hero Image
तीन दिन बाधित रहेगी हाकिमपुरा बिजलीघर क्षेत्र की बिजली - प्रतीकात्मक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, सहारनपुर। विद्युत वितरण उपखंड घुन्ना बिजलीघर पर बिजनेस प्लान के अंतर्गत होने वाले काम के चलते बिजलीघर क्षेत्र से संबंधित क्षेत्रों में 18 से 20 अक्टूबर तक सुबह दस बजे से शाम तीन बजे तक बिजली बाधित रहेगी।

घुन्ना बिजलीघर के अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड-प्रथम विजय कुमार ने बताया कि बिजनेस प्लान के अंतर्गत 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र हाकिमपुरा पर 33 केवी लाइन के पुराने व जर्जर पोलों को बदलने एवं उपकेंद्र के अनुरक्षण कार्य के लिए 18 अक्टूबर को कराया जाना है।

इस कारण बिजलीघर हाकिमपुरा के अंतर्गत सभी 11 केवी फीडर रमजानपुरा, हाकिमपुरा, विश्वासनगर, बिशनपुरा, शकलापुरी, गणपति विहार एवं गोपालपुरा के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रातः 11 से सांय तीन बजे तक बाधित रहेगी।

यहां भी बाधित रहेगी बिजली

फीडरों से संबंधित क्षेत्रों में विश्वास नगर, राम रहीम कालोनी, सिराज कालोनी, समर कालोनी, इब्राहिम नगर, सलमान कालोनी, इसरार कालोनी, प्रिंस कालोनी, आजाद कालोनी, हसन कालोनी, गोल्डन कालोनी, 786 नगर, हसमत कालोनी, श्याम नगर, न्यू डिफेन्स कालोनी, रामलोक कालोनी, ज्ञानागढ़, बिशनपुरा, हसनपुर, खुब्बनपुर, शकलापुरी, स्मार्ट सिटी, बसंत विहार, शाकुंभरी विहार, गोपालपुरा, चकदेवली, नाजिरपुरा, उत्तम विहार, हरदेव नगर, कृष्णा धाम कालोनी, गुलदस्ता कालोनी, चकसराय, स्मार्ट कालोनी, रसूलपुर, दानिश कालोनी, सावर विहार, गणपति विहार, कृष्णा विहार, रमजानपुरा, कैलाश विहार, वालिया गार्डन, बिलकेश्वर नगर, प्रगति विहार, एवं डिफेन्स कालोनी की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

हाईटेंशन बिजली लाइन की चिंगारी से जला पेड़

अमीनगर सराय : सराय-पुरामहादेव मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खड़े सूखे पेड़ में गुरुवार को हाईटेंशन विद्युत लाइन से निकली चिंगारी से आग लग गई। मार्गों के किनारे बहुत से सूखे पेड़ खड़े हुए हैं लेकिन वन विभाग को इनकी सुध लेने का समय नहीं है।

सूखे पेड़ या तो वन माफिया द्वारा काट लिए जाते हैं या वहीं गिर जाते हैं। सराय-पुरामहादेव मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे एक सूखा हुआ पेड़ खड़ा हुआ था। शाम के समय पास से गुजर रही विद्युत लाइन की चिंगारी से पेड़ में आग लग गई।

आज यहां बाधित रहेगी बिजली

मेरठ: शहर में बिजली आपूर्ति सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए 18 अक्टूबर को कई स्थानों पर शटडाउन लिया जाएगा। नंगला बट्टू फीडर से संबद्ध सर्वोदय नगर, न्यू सर्वोदय कालोनी, प्रभात नगर, सूर्या नगर में सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी। टीपी नगर बिजली उपकेंद्र से संबद्ध कालिंदी, बसंत कुंज, रघुकुल विहार, शिवलोक, रामबाग, चंद्र लोक, साबुन गोदाम, कन्हैया वाटिका, बागपत रोड में सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी।

मुफ्त बिजली योजना में रजिस्ट्रेशन की तिथि 15 नवंबर

निजी नलकूप किसानों को मुफ्त बिजली योजना के तहत रजिस्ट्रेशन की तिथि 15 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। मुख्य अभियंता वाईएन राम ने बताया कि अभी तक यह तिथि 16 अक्टूबर तक थी।

ये भ पढे़ं - सावधान! मेरठ में घूम रहा है वाहन चोर गैंग, पुलिस लाइंस के गेट से इको चोरी; SSP ऑफिस से बाइक गायब

'DNA का पूरा नाम बताओ, क्राइम सीन से कैसे जुटाते हैं साक्ष्य', जब यूपी पुलिस से पूछे गए ये सवाल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।