UPPCL: सुबह नौ से शाम चार बजे तक नहीं आएगी बिजली, शुरू होने वाला है निर्माण कार्य
सहारनपुर में बुधवार को विद्युत निगम द्वारा निर्माण कार्य के चलते सुबह नौ से शाम चार बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। 33-11 केवी विद्युत उपकेंद्र मंडी समिति रोड पर पावर परिवर्तकों के पिलिंथ निर्माण का कार्य बुधवार को होगा। वहीं खुर्जा में जीटी रोड पर चौड़ीकरण की जद में आ रहे विद्युत पोल को हटाने का कार्य ऊर्जा निगम द्वारा शुरू कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
जागरण संवाददाता, सहारनपुर। शहर में बुधवार को विद्युत निगम द्वारा निर्माण कार्य के चलते सुबह नौ से शाम चार बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजनेस प्लान 2024-25 के अंतर्गत 33-11 केवी विद्युत उपकेंद्र मंडी समिति रोड पर पावर परिवर्तकों के पिलिंथ निर्माण का कार्य बुधवार को होगा। जिस कारण मंडी समिति रोड उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाली सभी 11 केवी पोषक इंद्रा चौक, बरेलियों का मदरसा, गढ़ी चुंगी, गोटेशाह, पीर वाली गली मेहंदी सराय के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति 9 बजे से शाम 4 बजे तक बाधित रहेगी।
हटेंगे सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे विद्युत पोल
खुर्जा में जीटी रोड पर चौड़ीकरण की जद में आ रहे विद्युत पोल को हटाने का कार्य ऊर्जा निगम द्वारा शुरू कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिससे मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य रफ्तार पकड़ेगा और जल्द ही कार्य पूरा हो जाएगा। खुर्जा में वाजिदपुर से हजरतपुर बाइपास तक जीटी रोड का चौड़ीकरण का कार्य होना है। जिसका कार्य पिछले कई माह पहले शुरू हो गया था, लेकिन जीटी रोड पर सड़क के दोनों तरफ चौड़ीकरण की जद में ऊर्जा निगम के विद्युत पोल और लाइन आ रही थी। जिस कारण कार्य को बीच में ही रोकना पड़ा।
लोक निर्माण विभाग द्वारा विद्युत पोल और तारों को हटाने के लिए ऊर्जा निगम के खाते में धनराशि भी भेज दी गई। जिसके बाद भी कई माह का समय बीत जाने के बाद भी विद्युत खंभों को हटाने का कार्य शुरू नहीं किया गया। ऐसे में चौड़ीकरण होना प्रभावित हो रहा था। ऊर्जा निगम द्वारा पोल को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
जल्द ही पोल को हटाने का कार्य पूरा हो जाएगा। जिसके बाद सड़क के चौड़ीकरण कार्य को रफ्तार मिलेगी और इस बीच में वाहन भी फर्राटा भरते हुए दिखाई देंगे। पीडब्ल्यूडी खुर्जा के एक्सईएन हेमंत सिंह ने बताया कि विद्युत विभाग को धनराशि भेजते हुए अधिकारियों से पोल हटाने को लेकर वार्ता की गई है। पोल के हटने पर कार्य तेजी से कराया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।