पेट्रोल पंपों पर रही तेल भरवाने की होड़
सरसावा में चुनाव के नतीजे आने के बाद डीजल पेट्रोल के दामों में इजाफा होने की संभावना को देखते लोगों ने डीजल-पेट्रोल का भंडारण शुरू कर दिया है जिसके चलते कस्बे के अंबाला रोड व नकुड़ रोड पर पेट्रोल पंपों पर डीजल पेट्रोल खत्म हो गया जिससे वाहन स्वामियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
By JagranEdited By: Updated: Tue, 08 Mar 2022 11:25 PM (IST)
सहारनपुर, जेएनएन। सरसावा में चुनाव के नतीजे आने के बाद डीजल पेट्रोल के दामों में इजाफा होने की संभावना को देखते लोगों ने डीजल-पेट्रोल का भंडारण शुरू कर दिया है, जिसके चलते कस्बे के अंबाला रोड व नकुड़ रोड पर पेट्रोल पंपों पर डीजल पेट्रोल खत्म हो गया, जिससे वाहन स्वामियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
मंगलवार को कस्बे में लगे किसी भी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल व डीजल नहीं मिला, जिससे वहां वाहनों की लंबी लाइन लग गई। जानकारों के मुताबिक प्रदेश में विधानसभा चुनाव में जहां तेल की कीमत स्थिर बनी हुई थीं। वहीं चुनाव नतीजे आने के बाद व यूक्रेन- रूस में हो रही जंग से उक्त ईधन के दामों में इजाफा होने की संभावना है। जिस कारण लोग इसका भंडारण करने में जुटे हैं। दुष्कर्म के आरोपित को भेजा जेल नागल : पुलिस ने 23 दिन पूर्व अपहरण कर किशोरी से जबरन शादी कर दुष्कर्म करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थानाध्यक्ष बीनू सिंह ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव से 15 फरवरी को एक 16 वर्षीय किशोरी का गांव के युवक ने उसका स्कूल से घर लौटते हुए अपहरण कर लिया था। युवक ने पंजाब के होशियारपुर जाकर एक गुरुद्वारे में किशोरी से शादी कर ली थी और तभी से वह इधर-उधर रखकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था। छह मार्च को युवती के परिजनों ने गांव के ही सुधीर पुत्र देशराज को नामजद करते हुए अपहरण का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर पुलिस ने किशोरी को नागल रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया था तथा आरोपी युवक को गांव से सोमवार रात करीब नौ बजे गिरफ्तार करना बताया है। पकड़े गए युवक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है तथा किशोरी का डॉक्टरी परीक्षण एवं 164 के बयान दर्ज कराते हुए बालिका गृह में भेज दिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।