नवाज देवबंदी को पाकिस्तान की पत्रिका ने भी नवाजा
का विशेषांक डा. नवाज देवबंदी के नाम से प्रकाशित हुआ है। मैगजीन के टाइटल पर डा. नवाज देवबंदी का बड़ा फोटो भी है। पत्रिका के प्रकाशन के बाद से नवाज देवबंदी पर बधाइयां न्यौछावर हैं। पाकिस्तान के रावलपिडी से प्रकाशित होने वाली मासिक पत्रिका चहार सू में डा. नवाज देवबंदी के नाम से यह विशेषांक हाल ही में आया है। इस विशेष अंक में नवाज देवबंदी की शायरी गजलों व नज्मों को जगह दी गई है। साथ ही
By JagranEdited By: Updated: Wed, 13 May 2020 10:35 PM (IST)
सहारनपुर जेएनएन। अदबी दुनिया की अजीम शख्सियत डा. नवाज देवबंदी के सम्मान में एक तमगा और जुड़ गया है। पाकिस्तान की प्रसिद्ध मासिक साहित्यिक पत्रिका 'चहार सू' का मई माह का विशेषांक डा. नवाज देवबंदी के नाम से प्रकाशित हुआ है। इसमें नवाज देवबंदी की शायरी, गजलों व नज्मों को जगह दी गई है।
पाकिस्तान के रावलपिडी से प्रकाशित मासिक पत्रिका में डा. नवाज देवबंदी का साक्षात्कार शामिल है। इससे इतर नवाज देवबंदी की शायरी पर नामचीन शायरों व साहित्यकारों ने भी अपनी राय दी है। इनमें डा. राहत इंदौरी और पूर्व चुनाव आयुक्त डा. एसवाई कुरैशी आदि शामिल हैं। पत्रिका में नवाज देवबंदी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में की जा रही सेवाओं और लड़कियों की तालीम के लिए किए जा रहे कार्यों का उल्लेख है। नवाज देवबंदी ने इसके लिए पत्रिका के मुख्य संपादक गुलजार जावेद का आभार जताया है। ----- देवबंदी के जीवन पर लिखे लेखों की पुस्तक भी होगी प्रकाशित
डा. नवाज देवबंदी ने बताया कि मशहूर लेखक डा. अलिफ नाजिम द्वारा उनकी शायरी और निजी जीवन पर दुनिया के लगभग सौ से अधिक साहित्यकारों के लेख जमा किए गए है। 'जर्रा नवाजी' नाम से पुस्तक का संपादन कर उसमें इन लेखों को प्रकाशित किया जाएगा। -----
देशभर के साहित्यकारों ने दी ऑनलाइन मुबारकबाद पाकिस्तान की पत्रिका के विशेषांक पर डा. देवबंदी के सम्मान में इंटरनेशल कलम फाउंडेशन के तत्वाधान में बुधवार को 'तकरीब ए पजीराई नाम से आनलाइन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसकी अध्यक्षता हैदराबाद के शायर डा. रऊफ खैर ने की। मुख्य अतिथि चंडीगढ़ की उर्दू कहानीकार डा. रेनू बहल रहीं। नोएडा से मलिकजादा जावेद, अलीगढ़ से डा. उबैद इकबाल आसिम, होशियारपुर से सुभाष गुप्ता शफीक ने भी हिस्सा लिया। संचालन अब्दुल्ला नवाज ने किया। इन सभी ने नवाज देवबंदी को मुबारकबाद पेश की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।