पुलिस व गो तस्करों के बीच मुठभेड़
मुठभेड़ के बाद पुलिस की गोली लगने से दो गो तस्कर घायल हो गए। वहीं जवाबी कार्यवाही में एक हेड कांस्टेबल भी घायल हो गया तीनों घायलों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया जबकि दो गो तस्कर भागने में कामयाब रहे। मौके से पुलिस ने दो तमंचा सहित भारी मात्रा में कारतूस व कई खोखे बरामद किए हैं। पुलिसकर्मी सहित तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।
By JagranEdited By: Updated: Thu, 28 Mar 2019 10:41 PM (IST)
नानौता (सहारनपुर) : मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से दो गो तस्कर घायल हो गए। वहीं जवाबी कार्यवाही में एक हेड कांस्टेबल भी घायल है। तीनों घायलों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जबकि दो गो तस्कर भागने में कामयाब रहे। मौके से पुलिस ने दो तमंचा सहित भारी मात्रा में कारतूस व कई खोखे बरामद किए हैं। पुलिसकर्मी सहित तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी के अनुसार गुरुवार की प्रात: लगभग चार बजे एक सूचना पर उसके नेतृत्व में एसआई सैयद मुनाजिर हुसैन, हेड कांस्टेबल राजीव सहित लगभग चार पांच पुलिसकर्मियों द्वारा स्थानीय किसान सेवक इंटर कालेज के निकट गंगोह की ओर से आ रही संदिग्ध महिद्रा पिकअप को चेकिग के लिए रुकने का इशारा किया गया। चालक ने पिकअप की गति बढ़ा दी। इतना ही नहीं पीछा करते समय जब पुलिस की गाड़ी इस पिकअप के निकट पहुंची तो चालक ने जान से मारने की नियत से पिकअप को पुलिस टीम के ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया। उसमे सवार चार गो तस्कर कूद कर निकट के तालाब में घुस गए और वहां से उन्होंने पुलिस पर फायरिग शुरू कर दी। थानाध्यक्ष के अनुसार मोर्चा संभालकर की गई जवाबी कार्यवाही में जहां पुलिस की गोली लगने से थाना गंगोह क्षेत्र के गांव बेगी नाजर निवासी 24 वर्षीय काला पुत्र छोटा व गांव बल्ला माजरा निवासी 25 वर्षीय रहमान पुत्र रिजवान घायल हो गए। जबकि गो-तस्करों की गोली लगने से हेड कांस्टेबल राजीव कुमार भी जख्मी हो गए, गो-तस्करों द्वारा एक गोली थानाध्यक्ष के सीने पर भी मारी गई। वह बुलेट प्रूफ जैकेट पहने थे। जिस कारण बच गए। जबकि पुलिस को चकमा देकर गांव बेगी निवासी गो तस्कर निकीम पुत्र रियासत व फाना पुत्र अरशद मौके से भाग जाने में कामयाब रहे । दो मोबाइल बरामद किए, साथ ही महिद्रा पिकअप व उसमें लदे छह गोवंश को भी कब्जे में ले लिया। घायल गो तस्करों व पुलिसकर्मी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया। पिकअप में लदे गए गोवंश को नशीली दवाई खिलाई गई थी ताकि वह शोर ना मचा सके।ंआपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।