भाबसी रायपुर गांव में बुलेट बाइक से पटाखा छोड़ रहे युवकों ने मना करने पर फायरिंग कर दी। इतना ही नहीं स्कूल जा रही किशोरी को वापस घर नहीं आने देने की धमकी दिए जाने का भी आरोप है। पीडि़त ने तहरीर देकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाने की मांग की है। पुलिस ने मौके पर 315 बोर का एक खोखा और तीन बुलेट कब्जे लिए हैं।
संवाद सूत्र, नानौता। भाबसी रायपुर गांव में बुलेट बाइक से पटाखा छोड़ रहे युवकों ने मना करने पर फायरिंग कर दी। इतना ही नहीं, स्कूल जा रही किशोरी को वापस घर नहीं आने देने की धमकी दिए जाने का भी आरोप है। पीडि़त ने तहरीर देकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाने की मांग की है। पुलिस ने मौके पर 315 बोर का एक खोखा और तीन बुलेट कब्जे लिए हैं।
नानौता थाना अंतर्गत गांव भाबसी रायपुर निवासी अमित कुमार पुत्र बासीराम ने शनिवार को दी तहरीर में आरोप लगाया कि शुक्रवार की शाम लगभग 5:30 बजे गांव का एक युवक बुलेट बाइक लेकर उनके घर के सामने खड़ा हो गया और बाइक से तेज आवाज में पटाखे छोड़ने लगा।
अमित का कहना है कि उसकी मम्मी कैंसर रोग से पीड़ित है। इसका हवाला देते हुए उसने आरोपित बाइक सवार को पटाखे छोडऩे से मना किया तो गाली गलौज कर आरोपित चला गया। रात्रि करीब 10:30 बजे आधा दर्जन बाइक पर सवार होकर 10-12 युवक फिर पहुंचे, तब वह किवाड़ बंदकर कमरे में लेटा हुआ था।
विंडो नें चार गोली मारी
आरोपितों ने गाली देकर किवाड़ खोलने को कहा। किवाड़ नहीं खोले तो आरोपितो में से कुछ लड़कों ने उनके किवाड़ में लगी जाली को बलकटी से काटने प्रयास किया और विंडो में से चार फायर किए। परिवार के लोगों ने छिपकर जान बचाई और 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को बुला लिया। बताया जाता है कि पुलिस को आता देखकर सभी आरोपित वहां से भाग गए।
अमित कुमार कहना है कि किसी तरह दहशत में उन्होंने रात गुजारी। आरोप है कि शनिवार को सुबह मुख्य आरोपित का भाई दो युवकों के साथ आया और धमकी दी कि अगर उसने पुलिस को दी हुई तहरीर वापस नहीं ली तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। नहीं उन्होंने यह भी चेतावनी थी कि उनकी जो लड़की स्कूल जाती है वह फिर वापस नहीं आएगी।
पीड़ित का पूरा परिवार दहशत में
इस धमकी के बाद से पूरा घर भारी दहशत में है। अपनी तथा परिवार वालों की जान माल को खतरा जताते हुए पीड़ित ने तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई किए जाने की मांग की है। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम। घटना की जानकारी मिलने पर फोरेंसिक टीम ने भाबसी में पीड़ित के मकान पर पहुंचकर जांच हेतु दीवार में कई जगह लगी गोली के हुए निशान सहित अन्य तथ्य जुटाए। पुलिस को मौके से मिले 315 बोर के तीन बुलेट और एक खोखा बरामद हुआ है।
फायरिंग की घटना के बाद से घटनास्थल के आसपास के लोगों में भी खौफ का माहौल बना हुआ है।
कस्बा इंचार्ज एसएसआइ जितेंद्र तेवतिया ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचने पर मौके पर पड़ा 315 बोर का एक खोखा और तीन बुलेट कब्जे में ले ली है। उन्होंने बताया कि अंशुल पुत्र जयंती व उसके दो साथियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।