Move to Jagran APP

यूपी की बिटिया का चीन में डंका, हासिल किया कांस्य पदक; 35 देशों के खिलाड़ियों ने लिया था हिस्सा

सहारनपुर की सुषमा सिंह ने चीन में आयोजित इंविटेशनल वर्ल्ड सुहाय जिओ चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता। हर्षित बिंदल ने पांचवां स्थान हासिल कर शहर का नाम रोशन किया। 35 देशों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया प्रदीप त्यागी इस चैंपियनशिप में भारत के पहले इंटरनेशनल रेफरी बने। महिला वर्ग में सुषमा सिंह ने 65 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया।

By Sanju Kumar Edited By: Aysha Sheikh Updated: Sun, 03 Nov 2024 05:13 PM (IST)
Hero Image
सहारनपुर के रेफरी प्रदीप त्यागी साथ में खिलाड़ी सुषमा सिंह व हर्षित बिंदल। सौ. संस्था
जागरण संवाददाता, सहारनपुर। चीन के बोडिंग शहर में आयोजित इंविटेशनल वर्ल्ड सुहाय जिओ चैंपियनशिप में सहारनपुर के महिला-पुरूष ने शानदार प्रदर्शन किया। सहारनपुर की सुषमा सिंह ने कांस्य पदक पर कब्जा किया। साथ ही हर्षित बिंदल ने पांचवां स्थान हासिल कर शहर का नाम रोशन किया।

इंविटेशनल वर्ल्ड सुहाय जिओ खेल चैंपियनशिप का आयोजन चीन के बोडिंग शहर में 23 से 27 अक्तूबर तक आयोजित किया गया। सह सचिव कुलदीप ने बताया कि सहारनपुर के दो खिलाड़ियों ने भी इस प्रतियोगिता में भारत की ओर प्रतिनिधित्व किया। जिसमें महिला वर्ग में सुषमा सिंह ने 65 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। 60 किलो भार वर्ग में हर्षित बिंदल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांचवां स्थान प्राप्त किया।

35 देशों के खिलाड़ियों ने किया था प्रतिभाग 

बताया कि 35 देशों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रदीप त्यागी इस चैंपियनशिप में भारत के पहले इंटरनेशनल रेफरी बने। प्रदीप त्यागी आशा माडर्न स्कूल और सुषमा पाईनवुड स्कूल में फिजिकल एजुकेशन के टीचर है। इस दौरान साहिब पाल, पीयूष मित्तल, पुनीत, कुलदीप त्यागी, शिवम्, अंशुल आदि ने बधाई दी।

मेरठ सुपर किंग्स की जीत में चमके सनी भाटी, शानदार शतक लगाया

मेरठ : आइटीआइ साकेत के मैदान पर शनिवार को द्वितीय महावीर सिंह त्यागी मेमोरियल कार्पोरेट टूर्नामेंट में दो मैच खेल गए। पहला मैच रायल गरूड़ व दूसरा मैच मेरठ सुपर किंग्स ने जीता। पहला मैच रायल गरुड़ व ओसियन टाइटंस के बीच खेला गया। ओसियन टाइटंस ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर पर 162 बनाए। ओसियन टाइटंस की ओर से भूरा ने 39 व सर्वेश कुमार ने 30 रन बनाए।

रायल गरुड़ की ओर से ईशान रस्तोगी ने तीन व अंकित व सभ्यकांत ने दो-दो विकेट लिये। जवाब में रायल गरुड़ ने 19 ओवर में 4 विकेट पर 163 रन बनाकर मैच जीत लिया। रायल गरुड़ की ओर से आलोक शर्मा ने 56 व निखिल तोमर ने 50 रन बनाए। प्लयेर आफ द मैच ईशान रस्तोगी, बेस्ट बालर आदविक, बेस्ट बैट्समैन सीए आलोक शर्मा रहे।

दूसरा मैच टेक टाइटंस व मेरठ सुपर किंग्स के बीच हुआ। किंग्स ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 269 रन बनाए। जिसमें सनी भाटी ने 119 व शिवम चौधरी ने 68 रनों का योगदान दिया। टेक टाइटंस की ओर से अमित शर्मा, अमित त्यागी व अंकित गोयल ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में टाइटंस 15.2 ओवर में 79 रन ही बना सकी l

टाइटंस की ओर से अंकित गोयल ने 19 रन बनाए। मेरठ सुपर किंग्स की ओर से उमर साफी, शिवा त्यागी व योगेश महली ने तीन-तीन विकेट लिये। प्लेयर आफ द मैच सनी भाटी, बेस्ट बालर उमर साफी, बेस्ट बैट्समैन शिवम चौधरी को मिला। मुख्य अतिथि क्रिकेट कोच अतहर अली ने खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान की।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।