UP News: सात दिन से अंधेरे में डूबा है यूपी के सहारनपुर का ये गांव, वजह कर देगी हैरान
सहारनपुर के थाना क्षेत्र के झबीरन गांव के बाहरी छोर पर रखे बिजली के ट्रांसफार्मर में से सात दिन पहले चोर सामान चोरी कर ले गए थे। तभी से आधे गांव में अंधेरा छाया हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में अंधेरा छाने से बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। विभाग के कई बार चक्कर काटने के बावजूद गांव में नया ट्रांसफार्मर नहीं रखा गया है।
By Praveen KumarEdited By: Vinay SaxenaUpdated: Thu, 30 Nov 2023 05:30 PM (IST)
संवाद सूत्र, जड़ौदा पांडा। बिजली के ट्रांसफार्मर से सामान चोरी होने के कारण क्षेत्र का झबीरन गांव सात दिन से अंधेरे में डूबा हुआ है। ग्रामीणों ने विभाग एवं डीएम से गांव में जल्द नया विद्युत ट्रांसफार्मर रखवाने की मांग की है।
ट्रांसफार्मर से सामान चोरी कर ले गए चोर
सात दिन पहले थाना क्षेत्र के झबीरन गांव के बाहरी छोर पर रखे बिजली के ट्रांसफार्मर में से चोर सामान चोरी कर ले गए थे। तभी से आधे गांव में अंधेरा छाया हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में अंधेरा छाने से बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।
यह भी पढ़ें: Saharanpur News: प्रेमी ने दोस्तों से कराया अपनी गर्लफ्रेंड का सामूहिक दुष्कर्म, बचकर आई लड़की ने बताई खौफनाक दास्तां, एक गिरफ्तार
क्या कहते हैं जिम्मेदार?
विभाग के कई बार चक्कर काटने के बावजूद आज तक गांव में नया ट्रांसफार्मर नहीं रखा गया है। जिस कारण दिक्कत हो रही है। इस मामले में ऊर्जा निगम के जेई मुकेश कुमार का कहना है कि एस्टीमेट बनाकर भेज दिया गया है। जल्द ही गांव में नया ट्रांसफार्मर रखवाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Fire In Saharanpur: फॉरच्यून घी-तेल के गोदाम में लगी भयंकर आग; नौ घंटे से बुझाने में जुटे हैं दमकलकर्मी, काला धुआं देखकर घबराए लोग