Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दर्दनाक हादसा: रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार तीन छात्रों का एक-एक पैर शरीर से कटकर हुआ अलग

    Updated: Wed, 24 Sep 2025 08:31 PM (IST)

    Saharanpur News सहारनपुर में दिल्ली-देहरादून एलिवेटेड रोड पर रोडवेज बस ने बाइक सवार तीन छात्रों को टक्कर मार दी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में तीनों छात्रों का एक-एक पैर कट गया। पुलिस ने उन्हें देहरादून अस्पताल में भर्ती कराया और बस को कब्जे में ले लिया। बस चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए।

    Hero Image
    हादसे में बाइक सवार तीन छात्रों का एक-एक पैर कटा (प्रतीकात्मक फोटो)

    संवाद सूत्र, जागरण. बिहारीगढ़ (सहारनपुर)। एक बस चालक की लापरवाही ने तीन युवकों को जीवनभर के लिए दिव्यांग बना दिया। दिल्ली-देहरादून ग्रीन फील्ड हाईवे पर देहरादून से सहारनपुर जा रही तेज रफ्तार छुटमलपुर डिपो की बस ने बाइक सवार तीन छात्रों को सामने से टक्कर मारते हुए कुचल दिया। हादसा इतना वीभत्स था कि तीनों छात्रों का एक-एक पैर कटकर शरीर से अलग हो गया। तीनों को देहरादून के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिस स्थान पर हादसा हुआ वहां एक ही तरफ ट्रैफिक चल रहा था और दूसरी तरफ बंद था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार सुबह करीब 11 बजे बाइक पर सवार तीन छात्र हाईवे से डाट मंदिर की ओर जा रहे थे। इसी बीच सामने से तेज गति से आई रोडवेज बस ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे छात्र सड़क पर गिरे और बस ने उनके पैर कुचल दिए। वह काफी देर तक लहूलुहान सड़क पर पड़े रहे। तीनों छात्रों का एक-एक पैर शरीर से अलग हो गया। पुलिस ने तीनों को देहरादून के अस्पताल भिजवाया।

    थानाध्यक्ष अक्षय शर्मा ने बताया कि दुर्घटना में घायल लक्ष्य सैनी पुत्र गोली, कपिल पुत्र सुनील और गुरविन्द्र पुत्र सुरेंद्र कस्बा बिहारीगढ़ के निवासी हैं। इनमें से दो छात्र जय जनता विद्यालय दामोदरबाद में पढ़ते हैं, जबकि एक छात्र टांको सुंदरपुर में अध्यनरत है। तीनों अपने संस्थानों में पेपर देने के बाद डाट देवी मंदिर जा रहे थे। हादसे के बाद आरोपित चालक और परिचालक सवारियों से भरी बस छोड़कर फरार हो गए। यात्री अन्य वाहनों से गंतव्य को रवाना हो गए। रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया है l अभी तहरीर नहीं मिली है। ध्यान रहे कि अभी इस हाईवे का औपचारिक उद्घाटन नहीं हुआ है लेकिन जहां निर्माण पूरा हो गया है वहां से वाहन गुजरने लगे हैं।

    गुरुविंद्र छह बहनों में इकलौता भाई

    गुरुविंद्र छह बहनों का इकलौता भाई है और छोटा है। लक्ष्य के परिवार में मां और एक छोटी बहन है। कपिल तीन भाई-बहन में सबसे बड़ा है। स्वजन ने बताया कि गुरुविंद्र कक्षा 12 में, कपिल कक्षा 11 और लक्ष्य कक्षा 10 में पढ़ते हैँ। तीनों के होम एग्जाम चल रहे हैं। पेपर देने के बाद माता के मंदिर जा रहे थे। तीनों परिवारों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के समय तीनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। बस काफी तेज गति से दौड़ रही थी।

    यह भी पढ़ें- खून से लथपथ बेटी को बाहों में लेकर खूब रोई मां, सेना के वाहन से कुचलकर हुई छात्रा की मौत