SE बोले- जो बिल न चुकाए उसके घर में आग लगा दो, वर्चुअल मीटिंग का ऑडियो सामने आने के बाद मची खलबली
सहारनपुर में विद्युत वितरण मंडल-द्वितीय के अधीक्षण की एक वर्चुअल मीटिंग का ऑडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया जिसमें वह बिल न चुकाने वाले उपभोक्ताओं के घर में आग लगाने की बात करते सुने गए। इस विवादास्पद बयान के बाद प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने उन्हें निलंबित कर दिया। जायसवाल का दावा है कि उनकी छवि खराब करने के लिए डीप फेक तकनीक से यह ऑडियो तैयार किया गया है।
जागरण संवाददाता, सहारनपुर। विद्युत वितरण मंडल-द्वितीय सहारनपुर के अधीक्षण अभियंता धीरज जायसवाल की वर्चुअल मीटिंग की आडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गई। इस आडियो में अधीक्षण अभियंता धीरज ने कहा है कि जो उपभोक्ता बिल न चुकाए उसके घर में आग लगा दो...। इस मामले में प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने एसई को निलंबित कर दिया है।
विद्युत वितरण मंडल-द्वितीय सहारनपुर के अधीक्षण अभियंता धीरज जायसवाल की वर्चुअल मीटिंग की आडियो बुधवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गई। आडियो में एसई ने अधीनस्थों से बिल रिकवरी के बारे में पूछा। अधीनस्थों ने जवाब दिया कि कुछ उपभोक्ता मकान छोड़कर हरियाणा तो कोई दूसरे जिलों में रह रहा है। इस पर अधीक्षण अभियंता ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जो बिल न चुकाए उसके घर में आग लगा दो...।
एसई का यह आडियो इंटरनेट पर प्रसारित हो गया। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने मामले का संज्ञान लिया और अधीक्षण अभियंता धीरज जायसवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं, आरोपित एसई धीरज जायसवाल का कहना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से डीप फेक वीडियो तैयार कर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की गई है। मीटिंग में ऐसी भाषा का उन्होंने इस्तेमाल नहीं किया है। नियंत्रक अधिकारी को इस बारे में अवगत कराया गया है।
उपभोक्ता हमारे लिए सर्वोपरि: एमडी
प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने बताया कि पूर्व में भी अवगत कराया गया है कि अधिकारी, कर्मचारी उपभोक्ताओं के प्रति नैतिक, सौम्य आचरण एवं मर्यादित भाषा का प्रयोग करें। उन्होंने कहा है कि निगम के लिए उपभोक्ता सर्वोपरि हैं। उपभोक्ताओं के प्रति सही आचरण न करने और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने पर अधिकारियों, कर्मचारियों की जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी।
बिजली आपूर्ति न मिलने से ग्रामीण परेशान
बिहारीगढ़: विद्युत वितरण उपकेंद्र फतेहपुर से जुड़े क्षेत्र के दर्जनों गांव के ग्रामीण विद्युत निगम के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते बेहतर बिजली आपूर्ति न मिलने से परेशान हैं। ग्रामीण नरेश कुमार, मांगेराम, प्रदीप कुमार, सुरेश, राजकुमार आदि का कहना है कि विद्युत वितरण उपकेंद्र फतेहपुर के वर्ल्ड बैंक फीडर से जुड़े ताकीपुर, शेरपुर, मोहम्मदपुर ग्रंट, मिर्जापुर ग्रंट, शेख वाला, औरंगाबाद आदि गांवों को आपूर्ति होती है।ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त विद्युत वितरण केंद्र का सबसे लंबा फीडर है, जिसकी लाइन जंगलों से होकर गुजरती है। आए दिन लाइन खराब होने से विद्युत आपूर्ति कई कई दिन तक बाधित हो जाती है। ग्रामीणों के बार-बार मांग करने के बाद भी विद्युत निगम के कर्मचारी उक्त फीडर की लाइन को सुचारू करने में असमर्थ हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि निगम के उच्च अधिकारियों से कई बार मांग की जा चुकी है कि कुछ गांव को विद्युत वितरण केंद्र तोता टांडा से जोडक़र उक्त लाइन को छोटा किया जा सकता है, जिससे ग्रामीणों की समस्या का समाधान हो सकता है। निगम के कर्मचारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।