Move to Jagran APP

देवबंद: सड़क किनारे खाई में मिला भाई-बहन का शव, तंत्र-मंत्र में हत्‍या की आशंका से मची सनसनी

देवबंद एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। देवबंद-ननौता मार्ग के किनारे एक खाई में भाई-बहन के शव मिले हैं। मृतक बच्चों की पहचान करण (11 वर्ष) और अवनी (7 वर्ष) के रूप में हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि बच्चों की हत्या तंत्र-मंत्र के लिए की गई है जबकि पुलिस इसे सड़क दुर्घटना मान रही है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया है।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Fri, 01 Nov 2024 09:39 AM (IST)
Hero Image
भाई-बहन की हत्‍या से मचा हड़कंप। जागरण
 संवाद सहयोगी, देवबंद। भायला गांव में देवबंद ननौता मार्ग की किनारे खाई में बालक और बालिका के शव पड़े मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। दोनों ताऊ और चचाजाद भाई बहन थे। सूचना पाकर अधिकारी गांव पहुंचे और मुआयना किया। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच घटनास्थल से नमूने लिए। उधर, घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाया।

ग्रामीणों का कहना है कि तंत्र क्रिया के चलते बच्चों की हत्या की गई है। जबकि पुलिस इसे सड़क दुर्घटना मान रही है।

भायला गांव निवासी देव सिंह का 11 वर्षीय पुत्र करण अपने चाचा बिट्टू की सात वर्षीय बेटी अवनी के साथ गुरुवार शाम पांच बजे मंदिर जाने के लिए घर से निकले थे। जब रात तक वह वापस नहीं लौटे तो स्वजन ने उनकी तलाश शुरू कर दी।

जांच करती पुलिस टीम। जागरण


ग्रामीणों को देर रात करीब 11 बजे बच्चों के शव देवबंद ननौता मार्ग के किनारे खाई में मिले। बालक का शव सड़क के एक तरफ तो बच्ची का शव दूसरी ओर खाई में पड़ा था। घटना की खबर लगते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।

इसे भी पढ़ें-मेरठ में जिंदा युवक का होने जा रहा था पोस्‍टमार्टम, सांस चलने पर मचा हड़कंप; दोबारा अस्‍पताल में करना पड़ा भर्ती

सपा नेता एवं पूर्व मंत्री स्व . राजेंद्र राणा के पुत्र कार्तिक राणा भी घटना स्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। सीओ रविकांत पाराशर और कोतवाल सुनील नागर के अलावा एसडीएम दीपक कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से पूरे मामले की जानकारी लेते हुए बारीकी से छानबीन की।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ जुट गई। जागरण


फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि तंत्रक्रिया के चलते बच्चों की हत्या की गई और शव सड़क किनारे फेंक दिए गए। घटना से आक्रोशित स्वजन सड़क के बीच बैठ गए। अधिकारियों ने जाम लगा रहे लोगों को समझाया लेकिन वह नहीं माने और आला अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर आड़े रहे। हालांकि देर रात तक जिले का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।

सीओ रविकांत पाराशर का कहना है कि प्रथमदृष्टया मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है। फॉरेंसिक टीम ने नमूने भी लिए है। मामले की गहन जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़ें- इस्लामिक संघ ऑफ नेपाल सीमा क्षेत्र में फैला रहा भारत विरोधी एजेंडा, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया अलर्ट

मौके पर जांच करती फॉरेंसिक टीम। जागरण


दीपावली की खुशी मातम में बदली

दीपावली के मौके पर भायला गांव में हुई दुखद घटना से गांव में मातम है और स्वजन में कोहराम मचा है। बच्चों के शव मिलने घटना के बाद ग्रामीण दिवाली की खुशी भूल गए और देर रात तक घटना स्थल पर ही डेट रहे। ग्रामीणों ने मामले में गंभीरता से जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।