राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर ग्राम पंचायतों में लगेंगीं चौपाल
राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर 24 अप्रैल को जनपद की सभी
By JagranEdited By: Updated: Fri, 22 Apr 2022 08:01 PM (IST)
सहारनपुर, जेएनएन। राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर 24 अप्रैल को जनपद की सभी 884 ग्राम पंचायतों में बैठकों का आयोजन किया जाएगा। इनमें से 110 ग्राम पंचायतों में विशेष बैठक के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता के कार्यक्रम ग्राम चौपाल का आयोजन भी किया जाएगा, जहां सरकारी योजनाओं को भी बताया जाएगा। खंड विकास अधिकारी विकासखंड स्तर पर ग्राम पंचायतों की विशेष बैठक एवं ग्राम चौपाल आयोजन के प्रभारी अधिकारी होंगे।
शुक्रवार को यह जानकारी जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि पंचायतों के बहुआयामी विकास के ²ष्टिगत विशेष बैठकों व चौपालें लगेंगी। राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा जम्मू कश्मीर से राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार समारोह से किये जाने वाले संबोधन को समस्त ग्राम पंचायतों में प्रसारित किया जाएगा। जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक शर्मा ने बताया कि पंचायत चौपाल के अंतर्गत राजस्व विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, ग्राम विकास एवं पंचायती राज विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग से संबंधित जनसरोकार योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। शिकायत की तो देना बंद कर दिया राशन नागल: नागल के गांव मीरपुर मोहनपुर निवासी आमना पत्नी फुरकान ने गांव के सरकारी राशन डीलर पर आरोप लगाते हुये मुख्यमंत्री समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली पर प्रार्थना पत्र भेजकर कहा कि राशन डीलर उसे उसका राशन कम देता था। आरोप है कि मामले की शिकायत पर राशन डीलर ने उससे गाली गलौज की और राशन देना बंद कर दिया। महिला का आरोप है कि राशन डीलर पिछले तीन माह से उसे राशन नहीं दे रहा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।