Move to Jagran APP

शिक्षकों की करतूत हो गई वायरल, विभाग में मची खलबली; BSA तक पहुंचा मामला- तुरंत जांच के आदेश जारी

सहारनपुर के अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति में लाखों रुपये के लेनदेन का आडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मच गया। शिकायतकर्ता नजाकत खान ने बीएसए कोमल को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि प्राइमरी अनुभाग में शिक्षिकाओं से 25 - 25 लाख रुपये लिए गए जिसमें प्रबंधक और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत है ।

By Sanjeev Kumar Gupta Edited By: Aysha Sheikh Updated: Sat, 16 Nov 2024 01:08 PM (IST)
Hero Image
शिक्षकों की करतूत हो गई वायरल - प्रतीकात्मक तस्वीर - फ्रीपिक
जागरण संवाददाता, सहारनपुर। अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल में शिक्षकों के बीच हो रहे विवाद में नियुक्ति के लिए लाखों के लेनदेन का इंटरनेट मीडिया पर आडियो प्रसारित हो रहा है। मामला सामने आने के बाद विभाग में खलबली मची है। उधर, बीएसए का कहना है कि मामले की जांच को बीईओ की दो सदस्यीय कमेटी बनाई जा रही है।

ग्राम खिड़का भटकवा निवासी नजाकत खान ने बीएसए कोमल को भेजे पत्र में जूनियर हाईस्कूल में हुए घालमेल की शिकायत की है। उन्होंने कहा कि आडियो में दो शिक्षकों बीच हो रही बातचीत में कहा जा रहा है कि स्कूल के संबद्ध प्राइमरी अनुभाग में छह शिक्षिकाओं से 25-25 लाख लिए जाने की बात स्वीकारी गई है। इस धनराशि में से विभागीय अधिकारियों की हिस्सेदारी भी बताई जा रही है।

बीएसए से आरोपितों को निलंबित करने की मांग

आरोप लगाया कि इस मिलीभगत में प्रबंधक, प्रधानाध्यापिका और सहायक अध्यापक शामिल हैं। नजाकत खान ने बीएसए से आरोपितों को निलंबित करने और प्रकरण की जांच को निष्पक्ष समिति बनाने की मांग की है। उधर, बीएसए कोमल का कहना है कि प्रथमदृष्टया यह मामला पुराना प्रतीत होता है। जांच के लिए बीईओ की दो सदस्यीय कमेटी बनाई जा रही है।

प्रतिबंध के बावजूद हो रही भैंसा-बुग्गी दौड़, वीडियो प्रसारित

वहीं दूसरी ओर एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें प्रतिबंध के बावजूद भैंसा-बुग्गी दौड़ हो रही है। मवाना में हादसे-दर-हादसे के बाद भी भैंसा-बुग्गी दौड़ पर प्रतिबंध नहीं लग पा रहा है। भैंसा-बुग्गी दौड़ का एक वीडियो प्रसारित हो रहा है, जो हस्तिनापुर क्षेत्र का बताया जा रहा है।

बता दें कि बहसूमा क्षेत्र के एक गांव में भैंसा बुग्गी दौड़ को लेकर हार-जीत को लेकर विवाद खड़ा हो गया था और फायरिंग भी हुई थी। कार्तिक पूर्णिमा पर पुलिस प्रशासन व खुफिया विभाग भी अलर्ट था, लेकिन उसके बाद भी भैंसा-बुग्गी दौड़ हो गई। सीओ अभिषेक पटेल का कहना है कि भैंसा बुग्गी दौड़ की कोई जानकारी नहीं है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

तीन युवकों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

खुर्द से एक और खबर सामने आई है कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती ने गांव के तीन युवकों पर कार में दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। स्वजन के साथ शुक्रवार को थाने पहुंची क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने बताया कि वह किसी काम से बाजार जा रही थी।

आरोप है कि कार में गांव निवासी तीन युवक आए और जबरदस्ती उसे कार में खींच लिया। इसके बाद तीनों आरोपितों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली। अब आरोपित वीडियो को प्रसारित करने की धमकी देकर दोबारा से संबंध बनाने का दबाव डाल रहे हैं। उधर, थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।