UP ATS: 30 साल से फरार आतंकी को दबोचा,1993 में देवबंद में किया था विस्फोट- एटीएस ने इस तरह बिछाया था जाल
UP ATS बता दें कि आतंकी मुस्तफा बानी ने देवबंद में यूनियन चौराहे पर पुलिसकर्मियों पर हैंड ग्रेनेड फेंका था। विस्फोट में दो पुलिसकर्मी और चार आम नागरिक घायल हो गए थे। बीते 30 साल से फरार आतंकी के खिलाफ कोर्ट ने इसी साल स्थायी वारंट जारी किए थे। सहारनपुर पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
जागरण संवाददाता, सहारनपुर : 30 साल से फरार आतंकी नजीर अहमद उर्फ मुस्तफा बानी उर्फ जावेद इकबाल को एटीएस देवबंद ने श्रीनगर से गिरफ्तार किया है। नजीर अहमद उर्फ मुस्तफा बानी 1993 में देवबंद में विस्फोट का आरोपित है और 1994 में कोर्ट से जमानत मिलने के बाद फरार हो गया था। वह सुरक्षा बलों से बचने के लिए हुलिया और नाम बदलकर अलग-अलग स्थान पर रह रहा था।
25 हजार का इनाम था घोषित
आतंकी मुस्तफा बानी ने देवबंद में यूनियन चौराहे पर पुलिसकर्मियों पर हैंड ग्रेनेड फेंका था। विस्फोट में दो पुलिसकर्मी और चार आम नागरिक घायल हो गए थे। बीते 30 साल से फरार आतंकी के खिलाफ कोर्ट ने इसी साल स्थायी वारंट जारी किए थे। सहारनपुर पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। गिरफ्तारी के बाद एटीएस ने आतंकी मुस्तफा बानी को देवबंद थाना पुलिस के सिपुर्द कर दिया।
आतंकी मुस्तफा बानी 1994 में कोर्ट से जमानत कराने के बाद फरार हो गया था। एटीएस और देवबंद पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से आतंकी मुस्तफा बानी को गिरफ्तार कर लिया।
-सागर जैन, एसपी देहात
अपराधियों ने की अपराध से तौबा
बडग़ांव : कई अपराधी रविवार को अपराध से तौबा करने की तख्ती गले में डालकर थाने पहुंचे। थाना पर रविवार को सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों मेें लिप्त अपराधियों के सत्यापन को बैठक ली गई थी। इस दौरान क्षेत्र में निवास करने वाले अपराधियों का सत्यापन किया गया।थाना क्षेत्रान्तर्गत निवास करने वाले पूर्व के कुछ अपराधियों को भविष्य में अपराध न करने की शपथ दिलाई। इसी समय बडगांव निवासी टिका पुत्र मामू सहित सभी बीस अपराधी अपराध से तौबा करने की तख्ती डाल कर थाने पहुंचे। इसके अतिरिक्त सभी अपराधियों के डोजियर भरे गए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।