शिक्षकों की बल्ले-बल्ले! अब UP Board की एक कॉपी चेक करने पर मिलेंगे इतने पैसे, पांच वर्ष बाद बढ़ाया गया पारिश्रमिक
माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटर की कापी चेक करने वाले परीक्षकों और कक्ष निरीक्षकों के पारिश्रमिक में बढ़ोतरी की गई है। वर्ष-2025 की परीक्षा से पारिश्रमिक की ब़ढ़ी दरें प्रभावी होंगी। हाईस्कूल की कापी चेकिंग पर परीक्षक को 14 रुपये तथा इंटर की कापी चेकिंग पर 15 रुपये मिलेंगे। परीक्षा में कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी करने पर शिक्षक को 100 रुपये मिलेंगे।
जागरण संवाददाता, सहारनपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटर की कापी चेक करने वाले परीक्षकों के अलावा परीक्षा में ड्यूटी करने वाले कक्ष निरीक्षकों के पारिश्रमिक में बढ़ोतरी की गई है। इनके अलावा केंद्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक सहित परीक्षा और मूल्यांकन के दौरान ड्यूटी करने वाले कार्मिकों का पारिश्रमिक भी बढ़ा दिया है। वर्ष-2025 की परीक्षा से पारिश्रमिक की ब़ढ़ी दरें प्रभावी होंगी। शिक्षक संगठन ने दरों को सीबीएसई के समकक्ष किए जाने की मांग की है।
बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र बनाने की प्रक्रिया अभी चल रही है जबकि परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या निर्धारित की जा चुकी है। जिले में 72 हजार 573 छात्र-छात्राएं परीक्षा के लिए पंजीकृत है।प्रदेश शासन द्वारा परीक्षा के पारिश्रमिक दरों में कई स्तरों पर बढ़ोतरी की है।
अब कितने मिलेंगे पैसे?
हाईस्कूल की कापी चेकिंग पर परीक्षक को 11 रुपये के स्थान पर 14 रुपये तथा इंटर की कापी चेकिंग पर 13 की जगह 15 रुपये मिलेंगे। परीक्षा में कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी करने पर शिक्षक को 96 की जगह अब 100 रुपये मिलेंगे। परीक्षा केंद्र पर खर्च के लिए केंद्र व्यवस्थापक को 80 रुपये प्रति पाली की जगह 100 रुपये मिलेंगे।अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक को 53 रुपये प्रति पाली की जगह 60 रुपये मिलेंगे।चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का भी बढ़ा पारिश्रमिक
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को 26.50 रुपये की जगह 30 रुपये प्रति पाली, संकलन केंद्र के मुख्य नियंत्रक को 67 रुपये की जगह अब 75 रुपये,उप नियंत्रक को 53 रुपये प्रतिदिन की जगह 60 रुपये प्रतिदिन, सह उप नियंत्रक को 48 रुपये प्रतिदिन की जगह 55 रुपये,तृतीय श्रेणी कर्मचारी को 30 रुपये प्रतिदिन की जगह 50 रुपये मिलेंगे।तृतीय श्रेणी कर्मचारी को प्रतिदिन 30 से बढ़ाकर 40 रुपये, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को 14 से 20 रुपये, जलपान व्यय 20 रुपये प्रतिदिन से बढ़ाकर 25 रुपये प्रतिदिन, कक्ष नियंत्रक का व्यय 60 रुपये प्रतिदिन से बढ़ाकर 75 रुपये प्रतिदिन, स्थानीय परीक्षकों का वाहन व्यय 27 रुपये से 35 रुपये प्रतिदिन किया गया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई के जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सिंह पुंडीर का कहना है कि पारिश्रमिक की दरें सीबीएसई के समकक्ष की जानी चाहिए थी।यह बढ़ोतरी पर्याप्त नही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।इनका कहना है
बोर्ड परीक्षा की दरों में शासन द्वारा वृद्धि की गई है। यह दरें आगामी बोर्ड परीक्षा से लागू किए जाने की सूचना मिली है। - हर्ष देव स्वामी, जिला विद्यालय निरीक्षक