UP Board Exam 2025: यूपी के इस जिले में परीक्षा के लिए प्रस्तावित हुए 97 केंद्र, 14 तक दे सकते हैं आपत्ति
सहारनपुर में 97 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं। बोर्ड ने जिलाधिकारी द्वारा गठित तहसील स्तरीय समिति द्वारा अपडेट कराई गई सूचना के आधार पर ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों का प्रस्ताव जिले को भेजा है। केंद्रों पर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा 14 नवंबर तक ऑनलाइन आपत्तियां मांगी गई हैं। इसके बाद जिला स्तरीय समिति द्वारा आपत्तियों की जांच के बाद केंद्रों की संस्तुति बोर्ड को की जाएगी।
जागरण संवाददाता, सहारनपुर। हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा के लिए बोर्ड द्वारा जिले में 97 केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं। बोर्ड द्वारा जिलाधिकारी द्वारा गठित तहसील स्तरीय समिति द्वारा अपडेट कराई सूचना के आधार पर ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों का प्रस्ताव जिले को भेजा है।
केंद्रों पर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा 14 नवंबर तक ऑनलाइन आपत्तियां मांगी गई है। इसके बाद जिला स्तरीय समिति द्वारा आपत्तियों की जांच के बाद केंद्रों की संस्तुति बोर्ड को की जाएगी। यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की कार्रवाई अंतिम दौर में पहुंच गई है।
जिले में 72 हजार से अधिक छात्र व छात्राएं हैं पंजीकृत
जिले में 2025 की परीक्षा के लिए जिले में 72 हजार 573 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। वर्ष-2024 के सापेक्ष इस बार 2355 छात्र-छात्राएं अधिक है। जिला स्तर से 348 स्कूल-कालेजों का डाटा बोर्ड की साइट पर परीक्षा केंद्रों के चयन के लिए अपलोड कराया गया था।बोर्ड की वेबसाइट पर जिलाधिकारी द्वारा गठित तहसील स्तरीय समिति द्वारा अपडेट कराई गई सूचना के आधार पर आनलाइन चयनित परीक्षा केंद्रों (विद्यालय छात्र आंवटन सहित) 97 परीक्षा केंद्रों की सूची जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को भेजी गई है। प्रस्तावित केंद्रों में 18 राजकीय, 54 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय तथा 15 वित्तविहीन स्कूल शामिल है।
किसी भी परीक्षा केंद्र के लिए दे सकते हैं आपत्ति
जिला विद्यालय निरीक्षक हर्षदेव स्वामी कहा है कि किसी परीक्षा केंद्र के संबंध में यदि कोई आपत्ति अथवा शिकायत हो तो संस्था के प्रधानाचार्य, प्रबंधक कारण व साक्ष्यों सहित जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति के समक्ष परिषद द्वारा निर्धारित प्रारूप में प्रत्यावेदन आनलाइन माध्यमिक शिक्षा परिषद के पोर्टल upmsp.edu.in पर 14 नवंबर तक अपलोड करें।अपलोड किए गए प्रत्यावेदन की हार्डकापी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए।उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि के बाद कोई प्रत्यावेदन स्वीकार नही होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।बोर्ड परीक्षा-2025 में पंजीकृत
- हाईस्कूल संस्थागत- 18513
- व्यक्तिगत 18473
- योग 36986
- इंटर संस्थागत 16926
- व्यक्तिगत परीक्षा 16677
- कुल 33603
बोर्ड द्वारा प्रस्तावित 97 केंद्रों पर 14 नवंबर तक आपत्तियां मांगी गई है,इसके बाद जिला आपत्तियों की जांच कराकर अगली प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। -हर्षदेव स्वामी, जिला विद्यालय निरीक्षक