ये यूपी पुलिस है; 'खाकी' ने अपना खून देकर बचाई माहरूब की जान, पिता बोले-मेरे लिए भगवान बनकर आए दारोगा सुबोध शर्मा
20 साल के युवक पर लूट का विरोध करने पर हुआ था हमला। 16- जनवरी को हुआ था युवक पर जानलेवा हमला। रात 10- बजे लूट के विरोध में घोंप दिए थे बदमाशाें ने चाकू। देहात कोतवाली के दारोगा ने पेश की इंसानियत की मिशाल। बदमाशों ने युवक की जान लेनी चाही दारोगा ने खून देकर बचाई। जिला अस्पताल में भर्ती है युवक।
जागरण संवाददाता, सर्वेंद्र पुंडीर, सहारनपुर। योगी सरकार में भ्रष्टाचार और अपराध ही कम नहीं हुआ है, पुलिस की छवि और इंसानियत में भी बदलाव हुआ है। देहात कोतवाली में तैनात एक दारोगा ने इंसानियत का ऐसा ही एक उदाहरण पेश किया है। दारोगा ने बदमाशों द्वारा घायल किए गए युवक को अपना खून देकर उसकी जान बचाई।
देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर कदीम निवासी 20 वर्षीय माहरूब की मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला झोहटे वाला में नाई की दुकान है। 16 जनवरी की रात 10 बजे वह अपनी दुकान बंद कर गांव लौट रहा था। बालपुर रजवाहे की पुलिया पर पहुंचा तो तीन-चार बदमाशों ने उसे घेरकर लूटपाट की कोशिश की। विरोध किया तो बदमाशों ने माहरूब के पेट में चाकुओं से कई वार कर दिए।
अस्पताल में भी गंभीर हालात
माहरूब गंभीर रूप से घायल हो गया। दारोगा सुबोध शर्मा मौके पर पहुंचे और माहरूब को जिला अस्पताल ले गए। यहां से गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया। हायर सेंटर में डाक्टरों ने कहा कि माहरूब को खून की तत्काल जरूरत है। यदि जल्द खून मिल जाए तो जान बच सकती है। जब कोई खून देने के लिए तैयार नहीं हुआ तो दारोगा सुबोध शर्मा ने अपना खून देकर उसकी जान बचाई।मेरे लिए भगवान बनकर आए दारोगा
माहरूब के पिता फारूख का कहना है कि एक समय वह था जब पुलिस से सब डरते थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस विभाग को बदलकर रख दिया है। दारोगा सुबोध शर्मा उनके लिए भगवान बनकर आए और उनके बेटे की जान बचाई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।