Move to Jagran APP

UP Police Paper Leak Case: पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में सहायक अध्यापक सुभाष उर्फ गुरु पर ग‍िरी गाज, क‍िए गए सस्‍पेंड

पुलिस और एसटीएफ ने 17 फरवरी को हाथरस में पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान सॉल्वर गैंग के तीन जलसाजों को पकड़ा था जिसमे सुभाष भी शामिल था। महाराणा प्रताप एंक्लेव स्वर्ण जयंती नगर निवासी सुभाष पूर्व में भी इसी तरह के अपराधिक कृत्यों में संलिप्त रहा है और जेल जा चुका है। फर्जी तरीके से नौकरी पाने का मामला भी कोर्ट में विचाराधीन है।

By Jagran News Edited By: Vinay Saxena Updated: Wed, 21 Feb 2024 03:56 PM (IST)
Hero Image
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सहायक अध्‍यापक पर की कार्रवाई।
जागरण संवाददाता, अलीगढ़। पुलिस भर्ती में पेपर लीक कराकर पास करने का ठेका लेने वाले पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोछौड़ के सहायक अध्यापक सुभाष उर्फ गुरु को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है।

पुलिस और एसटीएफ ने 17 फरवरी को हाथरस में पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान सॉल्वर गैंग के तीन जलसाजों को पकड़ा था, जिसमे सुभाष भी शामिल था। महाराणा प्रताप एंक्लेव स्वर्ण जयंती नगर निवासी सुभाष पूर्व में भी इसी तरह के अपराधिक कृत्यों में संलिप्त रहा है और जेल जा चुका है। फर्जी तरीके से नौकरी पाने का मामला भी कोर्ट में विचाराधीन है।

10 से 12 लाख रुपए में लेते थे ठेका 

सुभाष के पकड़े जाने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारी धनीपुर से प्रकरण की जांच कराई, जिसमें उसे कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन करने, अपराधिक कृत्यों में लिप्त रहने, शिक्षक पद की गरिमा एवं विभाग की छवि धूमिल करने, जेल में निरुद्ध रहने का दोषी माना। पुलिस के अनुसार आरोपित 10 से 12 लाख रुपये में पेपर लीक कराकर पास करने का ठेका लेते थे।

UP Police: लखनऊ STF के हत्थे चढ़े यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के तीन सॉल्वर, सच्चाई सुन दंग रही गई पुलिस; कोई सेटिंग नहीं…

यह भी पढ़ें: UP Police Paper Leak: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती का पेपर लीक होने को लेकर हंगामा, दोबारा परीक्षा कराने की मांग पर अड़े छात्र

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।