Move to Jagran APP

खेत में मिट्टी खोद रहे मजदूरों के हाथ लगी गुल्लक जैसी चीज, फोड़कर देखा तो निकला खजाना… तुरंत मच गई लूट!

सहारनपुर के फतेहपुर थाना क्षेत्र के गांव चौबारा में खुदाई के दौरान मुगलकालीन सिक्के मिले हैं। 49 सिक्के पुलिस ने कब्जे में लिए और एसडीएम व पुरातत्व विभाग को सूचित किया है। सिक्कों पर फारसी में शाहजहां और मोहम्मद शाह के नाम और हिजरी सन् 1035 लिखा है। पुरातत्व विभाग की टीम के आने तक सिक्के ट्रेजरी में रखे जाएंगे।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Tue, 29 Oct 2024 05:50 AM (IST)
Hero Image
ग्राम चौबारा से बरामद हुए मुगलकालीन सिक्के। सौ. थाना पुलिस
संवाद सूत्र, सहारनपुर। फतेहपुर थाना क्षेत्र के गांव चौबारा में मोबिन के खेत से मिट्टी खुदाई के दौरान मुगलकालीन सिक्के मिले हैं। सिक्कों पर फारसी भाषा में लिखा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 49 सिक्के कब्जे में ले लिए तथा एसडीएम और पुरातत्व विभाग को इसकी सूचना दी है।

खेत समतल करने के लिए हो रही थी खुदाई

गांव चौबारा निवासी मोबीन पुत्र महबूब का नौसरहेड़ी के निकट करीब ढाई बीघा खेत है। खेत काफी ऊंचा-नीचा है। उसने खेत को समतल करने का ठेका गांव के ही जीशान पुत्र खुर्शेद को दिया था। जीशान खेत के ऊंचे स्थान से फावड़े से मिट्टी खुदाई कराकर ट्रैक्टर से मिट्टी उठा रहा था। 

इसी दौरान एक गुल्लक नुमा पात्र मिला। मजदूरों ने इसे कौतूहलवश फोड़कर देखा तो इसमें चांदी जैसी धातु के सिक्के मिले। पहले तो मिट्टी खुदाई कर रहे तीन मजदूरों व ठेकेदार ने सिक्कों को आपस में बांटने की बात रखी, लेकिन जीशान ने सिक्के बांटने से मना कर दिया तो उन्होंने यह बात अन्य लोगों को भी बता दी। 

मजदूरों ने खोद डाला खेत

कुछ ही देर में यह बात पूरे गांव में फैल गई। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण खेत में पहुंच गए। मजदूरों ने खेत में आसपास दूसरी जगह भी खुदाई की, लेकिन और कुछ बरामद नहीं हुआ। 

गांव चौबारा में खुदाई के दौरान सिक्के मिले हैं। सिक्कों की जांच के लिए पुरातत्व विभाग को पत्र लिखा है। टीम के आने तक सिक्कों को ट्रेजरी में रखवाया जाएगा।

-मानवेंद्र सिंह, एसडीएम बेहट

खेत मालिक ने पुलिस को दी सूचना

खेत मालिक मोबिन ने फतेहपुर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सिक्कों को कब्जे में लेकर थाने में जमा करते हुए अग्रिम कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। सिक्कों में से कुछ पर फारसी भाषा में मुगल बादशाह शाहजहां और मोहम्मद शाह के बारे में लिखा है। इनमें से कुछ पर हिजरी सन् 1035 दर्ज है। 

अन्य सिक्के भी मुगल काल के चांदी के बताए जा रहे हैं। थानाध्यक्ष फतेहपुर धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि 49 सिक्कों की बरामदगी के बारे में एसडीएम बेहट और पुरातत्व विभाग को सूचना दे दी है।

यह भी पढ़ें: रामभद्राचार्य से डांट खाकर अभिनव अरोड़ा को हुई टेंशन! कोर्ट को बताया- स्कूल नहीं जा पा रहा… लगाए गंभीर आरोप

यह भी पढ़ें: चूड़ी की दुकान में दुकानदार ने छिपाकर रखा था सामान, बोरी खोलते ही उड़ गए पुलिस के होश… मिली खतरनाक चीज!

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।