UPPCL : बिजली विभाग ने 40 घरों में मारा छापा- मिली यह बड़ी गड़बड़ी; एसडीओ ने तुरंत करवा दिया मुकदमा दर्ज
अफसरों ने कहा है कि बिजली चोरी के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा। बिजली चोरी करने वालों की लिस्ट बनाई जा रहे है। एसडीओ ने बताया अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को बिजली के बिल समय पर जमा करने के लिए प्रोत्साहित करना और बिजली चोरी जैसी घटनाओं को रोकना है। बिजली विभाग की कार्रवाई के बाद लोगों में हलचल मच गइ है।
संस, बहजोई। बिजली विभाग की टीम ने थाना रजपुरा के अंतर्गत गांव सेतुआ में विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान उन्होंने 40 घरों की बिजली आपूर्ति की जांच की।
इस अभियान का नेतृत्व कर रहे धनारी एसडीओ मुनेश्वर दयाल और अवर अभियंता सुनील कुमार की टीम ने बकाया बिलों और अनियमितताओं की विस्तृत जांच की। इस चेकिंग के दौरान 25 लोगों की बिजली लाइन को बकाया बिल के कारण काट दिया गया, जबकि आठ घरों में बिजली चोरी की पकड़ी गई।
बिजली चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज
चाय की दुकान में आग लगने से हजारों का नुकसान
संसू, उझारी : हसनपुर संभल मार्ग पर उझारी में सड़क किनारे खोखे में संचालित चाय की दुकान में किसी व्यक्ति ने रंजिश में आग लगा दी। जिसमें सिगरेट, चाय की पत्ती, अंडा की क्रेट तथा गुटके आदि सामान जलकर नष्ट हो गया। मुहल्ला मंसूरपुर निवासी मुहम्मद वासिद पिछले काफी दिनों से यहां चाय की दुकान करके परिवार के लिए दो जून की रोटी का प्रबंध करते हैं।
उनका आरोप है कि शनिवार सुबह रंजिश के चलते किसी ने उनकी दुकान में आग लगा दी। जिससे थोड़ी देर में ही उनका प्रतिष्ठान मुट्ठी भर राख में तब्दील हो गया। जमा पूंजी आग में जलने से दुकानदार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। पीड़ित दुकानदार ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी रमेश सहरावत ने उन्हें मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।