Dogs Attack: संभल में आवारा कुत्तों के झुंड ने 11 साल के बच्चे को बुरी तरह नोंचा, फिर दूर तक घसीटा; दर्दनाक मौत
सरायतरीन निवासी आलम दिल्ली में मजदूर हैं। यहां उनका 11 वर्षीय बेटा अहमद रजा दोपहर में घुंघावली मार्ग स्थित आम के बाग में अन्य बच्चों के साथ खेलने गया था। इसी दौरान वहां कुत्तों का झुंड आया और अहमद पर हमला कर दिया। कुत्ते बालक को घसीटते हुए बाग के आखिरी छोर पर ले गए। जब तक स्वजन व अन्य लोग आते बालक लहूलुहान हो चुका था।
जागरण संवाददाता, संभल। Dogs Attack: सरायतरीन के घुंघावली मार्ग स्थित आम के बाग में 11 वर्षीय बालक कुत्तों के झुंड ने नोच डाला। जब तक लोग उसे बचाते तब तक गंभीर जख्मी होने की वजह से मौत हो गई। गांव के ही कब्रिस्तान में उसके शव को दफना दिया गया। घटना से क्षेत्र में लोग डरे हैं।
सरायतरीन अंतर्गत मुहल्ला नवाब खेल कच्चा इलाका निवासी आलम दिल्ली में मजदूर हैं। यहां उनका 11 वर्षीय बेटा अहमद रजा दोपहर में घुंघावली मार्ग स्थित आम के बाग में अन्य बच्चों के साथ खेलने गया था। इसी दौरान वहां कुत्तों का झुंड आया और अहमद पर हमला कर दिया। अन्य बच्चे भाग गए। कुत्ते, बालक को घसीटते हुए बाग के आखिरी छोर पर ले गए। जब तक स्वजन व अन्य लोग आते बालक लहूलुहान हो चुका था। उसकी मौत हो चुकी थी।
संतुष्टि के लिए डाक्टर के पास ले गए परिजन
अपनी संतुष्टि के लिए परिवार वाले निजी डाक्टर के पास भी ले गए। दोपहर बाद चार बजहे के करीब पिता भी दिल्ली से घर आ गए। इसके पहले 31 मार्च 2023 गांव मखदूमपुर निवासी आठ वर्षीय जानिसार अली, सात वर्षीय रिफा समेत चार लोगों को कुत्तों ने हमला कर घायल कर दिया था।एक अगस्त 2023 को कुत्तों ने मुहल्ला हातिम सराय निवासी 12 वर्षीय कैश, सरायतरीन निवासी मोबिन, चमन सराय निवासी वाहिद, जालब सराय निवासी याेगेंद्र, गांव सीडल माफी निवासी आयुष, गांव गोविंदपुर निवासी विशाल, गांव भारतल सिरसी निवासी तीन वर्षीय प्रिशांक को काटकर घायल कर दिया था।
यह भी पढ़ें-
मृतक नंदिनी के परिवार से मिले ओपी राजभर, बच्चों की पढ़ाई का उठाया जिम्मा; सपा पर किया प्रहार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।