'जामा मस्जिद में सर्वे के लिए आज ही क्यों भेजी टीम...' अखिलेश का सवाल, बोले- BJP उपचुनाव में धांधली छिपा रही?
अखिलेश यादव ने संभल में शाही मस्जिद के सर्वे को लेकर भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि भाजपा ने उपचुनाव में हुई धांधली को छिपाने के लिए सर्वे के लिए टीम भेजा। अखिलेश ने कहा कि जब एक बार सर्वे हो गया था तो दोबारा मस्जिद का सर्वे बिना तैयारी के क्यों कराया गया? भाजपा ने इसलिए किया ताकी माहौल खराब हो सके।
जागरण संवाददाता,संभल/लखनऊ। संभल जिले में शाही मस्जिद के सर्वे को लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने उपचुनाव में हुए धांधली को छिपाने के लिए सर्वे कराने के लिए आज की तारीख चुनी। कहा कि जब एक बार सर्वे हो गया था तो दोबारा मस्जिद का सर्वे बिना तैयारी के क्यों कराया गया?
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने जानबूझकर सर्वे की टीम को मस्जिद में भेजा है, ताकि माहौल खराब हो जाए और किसी का भी ध्यान चुनाव में इनकी बेईमानी पर ना जाए, कोई चर्चा ना कर सके।
संभल की घटना गंभीर है- अखिलेश
अखिलेश ने कहा कि संभल की घटना गंभीर है। कई लोगों को चोट पहुंची है। कई लोग घायल हुए हैं और एक नौजवान नईम की जान चली गई है।अखिलेश ने कहा, 'दूसरे पक्ष की कोई सुनवाई ही नहीं है। कोई सुनने वाला नहीं है दूसरे पक्ष को। जब पहले ही सर्वे हो चुका था, जब पहले ही सर्वे हो चुका था तो दोबारा से क्यों कराया गया, वो भी सुबह-सुबह।'इसे भी पढ़ें- अखिलेश का बड़ा आरोप- यूपी उपचुनाव में धांधली हुई, बोले- 'सपा के मतदाता बूथों तक पहुंचे ही नहीं, उन्हें रोका गया'