Sambhal में स्कूल जा रहे छात्र पर सांड़ का हमला, पेट में सींग घुसाकर किया घायल
Sambhal Bull Attack स्कूल जा रहे छात्र पर सांड़ ने अचानक हमला कर दिया। उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में हुई घटना में सांड़ ने छात्र के पेट में सींग घुसा दी। इससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
By Jagran NewsEdited By: Samanvay PandeyUpdated: Thu, 06 Oct 2022 12:56 PM (IST)
जागरण संवाददाता, संभल। Sambhal Bull Attack : स्कूल जा रहे छात्र पर सांड़ ने अचानक हमला कर दिया। उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में हुई घटना में सांड़ ने छात्र के पेट में सींग घुसा दी। इससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने अस्पताल पहुंचाया
सूचना के बाद स्कूल प्रधानाचार्य शिक्षकों के साथ मौके पर पहुंच गए और घायल छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
कक्षा आठ में पढ़ता है छात्र
कस्बा रजपुरा निवासी बबलू का 12 वर्षीय बेटा टीटू कस्बा रजपुरा के बंशीधर इंटर कालेज में कक्षा आठ का छात्र है । गुरुवार की सुबह छात्र अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकला और जैसे ही वह गवां बबराला मार्ग पर पहुंचा तभी सड़क पर घूम रहे सांड़ ने उस पर हमला कर दिया।आसपास के लोगों ने सांड़ को भगाया
सांड़ ने छात्र के पेट में सींग घुसा दिया, इससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। यह देख आसपास में खड़े लोगों ने किसी तरह सांड़ को मौके से भगाया। जानकारी के बाद स्कूल स्टाफ भी पहुंच गया। घायल छात्र को अस्पताल में लेकर पहुंचे। यहां पर छात्र का प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया।
महिला पर तेजाब फेंका
ऐचोडा कंबोह थानाक्षेत्र के ग्राम मतावलीरसूलपुर में बुधवार को एक महिला पर तेजाब फेंक दिया गया। उन्हें गंभीर हालत में सीएचसी असमोली में दाखिल कराया गया है। महिला के पुत्र ने गांव के कुछ लोगों पर आरोप लगाया है।मतावली रसूलपुर के मनोज सिंह ने दी तहरीर में बताया कि उनकी मां शकुंतला देवी जानवरों के लिए चारा लेने जंगल में गई थीं। गांव के ही कुछ लोग आए और उन लोगों ने तेजाब फेंक दिया। महिला के चेहरे व शरीर के अन्य भाग पर तेजाब पड़ा और वह जख्मी हो गईं। परिवार के लोगों ने उन्हें सीएचसी में दाखिल कराया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।