अहम बात यह है कि राज्यमंत्री की सुभाष रोड पर बनी दुकानों को तोड़ने के साथ ही डिप्टी कलक्टर ने अपने सरकारी आवास पर भी बुलडोजर चलवा दिया। इस कार्रवाई को लेकर जिले भर में चर्चा रही लेकिन कुछ लोगों की दुकान और प्रतिष्ठान पर कार्रवाई न किए जाने से लोगों में नाराजगी बढ़ गई। जिन बड़ी इमारतों पीछे से नाला जा रहा है वहां से पक्का निर्माण तोड़ा गया।
जागरण संवाददाता, चंदौसी: दो दिन शांत रहने के बाद फिर से बुलडोजर गरज उठा। स्टेशन रोड पर बनी दुकानों को ध्वस्त करने के बाद मलबा उठाया जाता रहा। इधर, फव्वारा चौक पर तोड़ी गई दुकानों का निर्माण नाले को छोड़कर कराया जाने लगा है। करीब दस दिन से दुकानें टूटी होने के कारण परेशान दुकानदार अब डिप्टी कलक्टर के आदेशानुसार दुकानों का निर्माण कराने में जुटे हैं। इसके साथ ही बड़े नाले को खोलने के लिए उसके ऊपर किया गया अतिक्रमण तोड़ा जाने लगा है।
दुकानदारों ने खुद तोड़ीं दुकानें
शुक्रवार को देर शाम तक तोड़फोड़ जारी रही।
शुरुआती दौर में शहर के अतिक्रमण पर चले बुलडोजर ने भूचाल ला दिया था। भैतरी फाटक से बदायूं चुंगी और बदायूं चुंगी से जारई गेट तक जमकर तोड़फोड़ हुई।
इसके बाद शहर के सबसे अहम फव्वारा चौक पर बुलडोजर गरजा तो उसकी दहशत में ही दर्जनों दुकानदारों ने खुद ही अपनी दुकानों पर हथौड़ा और मशीन चलवाकर उन्हें तोड़ दिया।
ऐसे में उन्होंने तोड़फोड़ बंद कर दी। इसको लेकर मीडिया में भी पक्षपात का आरोप लगाते हुए खबरों प्रकाशित व प्रसारित किया गया। इस पर शुक्रवार को फिर से बुलडोजर निकल आया और स्टेशन के पास बनी कई दुकानों को ध्वस्त कर दिया।
15 दिन में बदल गया नक्शा
किसी ने सोचा भी नहीं था कि महज 15 दिन में शहर का नक्शा ही बदल जाएगा। अहम बात यह है कि राज्यमंत्री की सुभाष रोड पर बनी दुकानों को तोड़ने के साथ ही डिप्टी कलक्टर ने अपने सरकारी आवास पर भी बुलडोजर चलवा दिया। इस कार्रवाई को लेकर जिले भर में चर्चा रही, लेकिन कुछ लोगों की दुकान और प्रतिष्ठान पर कार्रवाई न किए जाने से लोगों में नाराजगी बढ़ गई।
लोगों में इस बात की है नाराजगी
अगर यही क्रम चला तो बड़ी इमारतों को भी बड़ा नुकसान हो सकता है। अब जबकि अपने ही आवास पर बुलडोजर चलवा दिया है, ऐसे में नालों और नगर पालिका की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों और मकानों के मालिकों के हलक सूख रहे हैं।
लोगों में नाराजगी इस बात को लेकर है कि आखिर नाले पर बनी बड़ी इमारतों को क्यों नहीं तोड़ा जा रहा। यहां तक कि सुभाष रोड पर एक प्रतिष्ठान के सामने रखा जनरेटर भी नहीं हटवाया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।