जब अपनी टीम के साथ पहुंच गए डिप्टी कलेक्टर, व्यापारी खुद ही तोड़ने लगे अतिक्रमण- अफसर बोले- जो तुम लोगों ने...
बता दें कि अतिक्रमण अभियान की अगुआई कर रहे डिप्टी कलक्टर विनय मिश्रा ने दो टूक कहा है कि नालों पर किया गया अतिक्रमण एवं अनधिकृत रूप से कराया गया निर्माण तोड़ा जाएगा। इसके साथ ही पालिकाध्यक्ष के पति अखिलेश कुमार खिलाड़ी ने कहा कि नालों पर किया गया अतिक्रमण हटाया जाएगा। अफसरों को देखकर अतिक्रमणकारी खुद ही अतिक्रमण तोड़ने लगे।
जागरण संवाददाता, चंदौसी: अतिक्रमण अभियान के चलते गुरुवार को चौदहवें दिन बुलडोजर शांत रहा। हां सफाई के काम में इसका इस्तेमाल किया गया। मलबा के अलावा नालों की सफाई कराई गई। प्रशासनिक कार्रवाई के नाम पर सड़कों पर फीता डालकर नपत कराई गई। दोपहर में डिप्टी कलक्टर के आवास पर शहर के व्यापारियों की बैठक हुई जिसमें सभी ने अपनी समस्याएं रखीं।
अतिक्रमण अभियान की अगुआई कर रहे डिप्टी कलक्टर विनय मिश्रा ने दो टूक कहा है कि नालों पर किया गया अतिक्रमण एवं अनधिकृत रूप से कराया गया निर्माण तोड़ा जाएगा। इसके साथ ही पालिकाध्यक्ष के पति अखिलेश कुमार खिलाड़ी ने कहा कि नालों पर किया गया अतिक्रमण हटाया जाएगा।
डिप्टी कलेक्टर ने लोगों से कहा कि सभी लोगों ने काफी ज्यादा अतिक्रमण किया हुआ है। अब अगर अतिक्रमण खुद नहीं हटाया तो प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद कुछ लोग अपने द्वारा किया गया अतिक्रमण खुद ही तोड़ने लगे। हालांकि इस दौरान डिप्टी कलेक्टर के साथ बाकी विभागों के भी अफसर मौजूद रहे। बता दें कि अतिक्रमण हटाने की चेतावनी पहले से दी हुई है।
बुलडोजरों से लिया सफाई का काम
जैसा कि अतिक्रमण हटाने के मामले में लोगों की धड़कनें बढ़ी हुई थीं, गुरुवार को वैसा कुछ नहीं हुआ। अवैध निर्माण हटाने के लिए लगाए गए बुलडोजर आज सफाई कार्य में लगे रहे। कुछ लोगों में इस बात को लेकर नाराजगी भी रही कि कुछ लोगों की दुकानोें और मकानों को तुड़वा दिया गया, लेकिन कुछ संपन्न लोगों को अभयदान दे दिया गया है। हालांकि अभी अभियान समाप्त नहीं हुआ है। इसे लंबा चलना है, ऐसे में जो निर्माण नालों के ऊपर कराया गया है, वह आने वाले समय में हटाया जा सकता है।
व्यापारियों ने खुद हथौड़े से तोड़े स्लैब
कुछ स्थानों पर लोग अपनी दुकानों और मकानों के सामने बने स्लैब हथौड़ों से तोड़ते रहे। अभियान में अब तक एक तरफ से सभी के खिलाफ नालों से कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई है, लेकिन अब बुलडोजर की रफ्तार घटने से उन लोगों ने ने भी अपनी दुकानें व मकान तोड़ने बंद कर दिए हैं, जिन्होंने तीन दिन पहले बड़ी तेजी से खुद ही ध्वस्तीकरण शुरू कर दिया था।
यह भी पढ़ें : गांवों में 24 घंटे मिलेगी बिजली? उपभोक्ता परिषद ने उठाया मुद्दा; CM Yogi से कहा- अधिकारों का हो रहा है हनन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।