Move to Jagran APP

यूपी के इस ज‍िले में गरजेगा योगी सरकार का बुलडोजर, आशि‍यानों को तोड़ने का नोट‍िस जारी; चेतावनी सुन रोने लगी मह‍िलाएं

शहर में अतिक्रमण को चलते हुए दस दिन हो गए है इस बीच शहर के प्रमुख चौराहे व मार्ग से सड़क व नाले पर दुकान व मकान बनाकर किए गए अतिक्रमण का बुलडोजर से हटाया जा रहा है। रविवार को भी अतिक्रमण जारी रहा और सुबह नौ बजे से जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैसिंया की अगुवाई में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरु हुआ।

By Bhagwant Singh Yadav Edited By: Vinay Saxena Updated: Mon, 18 Nov 2024 03:32 PM (IST)
Hero Image
चंदौसी बहजोई रोड स्थित सीओ दफ्तर के सामने बुलडोजर से गिराई गईं दुकानें।- जागरण
संवाद सहयोगी, चंदौसी। नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है। शहर में दसवें दिन भी अभियान जारी रहा। प्रशासन के बुलडोजर ने सड़क पर हुए अवैध कब्जे पर जिलाधिकारी ने एडीएम व डिप्टी कलेक्टर के साथ बहजोई रोड से लेकर नगर के विभिन्न प्रमुख मार्ग व अन्य जगहों पर बनी स्थाई दुकानों के साथ अस्थाई दुकानों को हटाने को निर्देशित करते हुए सड़क किनारे बने मकान स्वामियों को एक सप्ताह में खाली करके तोड़ने को निर्देशित किया गया।

बुलडोजर की कार्रवाई शुरू होने के बाद शहर में अफरा-तफरी मच गई। फव्वारा चौक पर दुकानदारों ने नाले के आगे बनी दुकानों को हटाने में जुटे हुए है। वहीं कब्रिस्तान की बाउंड्री टूटने को लेकर समाज के लोगों से प्रशासनिक अधिकारियों की काफी बहस हुई।

10 द‍िन से लगातार चल रहा अभि‍क्रमण के खि‍लाफ अभि‍यान

शहर में अतिक्रमण को चलते हुए दस दिन हो गए है, इस बीच शहर के प्रमुख चौराहे व मार्ग से सड़क व नाले पर दुकान व मकान बनाकर किए गए अतिक्रमण का बुलडोजर से हटाया जा रहा है। रविवार को भी अतिक्रमण जारी रहा और सुबह नौ बजे से जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैसिंया की अगुवाई में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरु हुआ।

जिलाधिकारी, डिप्टी कलेक्टर विनय कुमार मिश्रा नगर पालिका व पुलिस टीम के साथ शक्ति नगर पहुंचे, जहां पर चिन्हित किए गए अतिक्रमण को लोग खुद ही हटा रहे थे , उसके बाद वहां पर हो रहे नाए नाले की खोदाई का निरीक्षण करते हुए मुंसिफ रोड स्थित न्यायालय के पास पहुंचे और सड़क पर बने अधिवक्ताओं के चेंबर आदि का निरीक्षण करते हुए न्यायालय के सामने अवैध रूप से बनी सात दुकानों को हटाने को निर्देशित किया। उसके बाद दुकान स्वामी ने मजदूरों को बुलाकर दुकान तोड़ना शुरु कर दिया। वहां से जिलाधिकारी टीम के साथ संता मिल वाले रास्ते पर पहुंचे, जहां एक डॉक्टर के दुकान के आगे नाले पर बने स्लैप को न हटाने पर दस हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया।

उसके बाद टीम बहजोई रोड पहुंची और वहां पर बने मंदिर के बाहर सड़क पर बनी लगभग दस दुकानों को बुलडोजर से घ्वस्त कराया गया और चिन्हित करने के बाद भी दुकानों से अतिक्रमण न हटाने पर लगभग पांच दुकानों से 25 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया। उसके बाद जिलाधिकारी ने बहजोई तिराहा से सुभाष रोड पेट्रोल पंप तक सड़क के दोनों ओर बनी दुकानें, मकान व अस्पताल आदि को एक सप्ताह में खाली करने के तोड़ने का समय दिया।

वहां से जिलाधिकारी सुभाष रोड पर पहुंच गए। यहां पहले ही चिन्हित किए अतिक्रमण को लोग हटाने में जुटे हुए थे, लेकिन कुछ लोग अभियान के अंतर्गत कहने के बाद अतिक्रमण ना हटाने व क्लीनिक के बाहर बिना पार्किंग के वाहन खड़ा करने पर दो डाक्टर पर 35 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया। सुभाष रोड से टीम ने बिल्डिंग के बीच में बने नाले का निरीक्षण किया, इस दौरान लोगों ने नाले वाली जगह को पर्सनल जगह होने की जानकारी दी, जिलाधिकारी ने उन लोगों से कागजात दिखाने की बात कहीं। इसके साथ फव्वारा चौक पर नाले पर स्थित दुकानों को दुकानदार तोड़ने में जुट गए।

वहां से जिलाधिकारी टीम के साथ तहसील तिराहा, बदायूं चुंगी पहुंची और वहां पर बने वाले चौराहे के निर्माण कार्य शुरु कराने के लिए नगर पालिका को निर्देशित किया। इस बीच उन्होंने सड़क पर बने वन विभाग के कार्यालय का कुछ हिस्सा हटाने के लिए डीएफओ से बात की। वहीं दूसरे संप्रदाय के कुछ लोग बदायूं चुंगी पहुंचे और जारई गेट कब्रिस्तान में लगाए गए निशान को गलत बताते हुए कब्र हटाने पर रोष व्यक्त किया। इस बीच अधिकारियों की उन लोगों से हल्की नोकझोंक हुई, लेकिन कुछ देर चली बहस के बाद अधिकारियों ने लगाए गए निशान के अनुसार ही कब्रिस्तान की जगह लेने को टीम के लिए निर्देशित किया।

मकान तोड़ने की चेतावनी सुन रोने लगी महिलाएं

चंदौसी: शहर में अतिक्रमण अभियान के दौरान जिलाधिकारी व डिप्टी कलेक्टर ने बहजोई तिराहा से स्टेशन रोड व स्टेशन रोड से सुभाष रोड पेट्रोल पंप तक मालगोदाम रोड पर सड़क के दोनों ओर बने मकान व दुकान को अवैध करार दिया और उन सभी मकान व दुकान स्वामियों से उनको तोड़ने के लिए एक सप्ताह में खाली करने की चेतावनी दी।

मकान तोड़े जाने की बात सुनते ही परिवार के लोग दहशत में आ गए और महिलाएं रोते हुए उनको न तोड़ने की गुहार लगाई, जिस पर उन सभी को नगर पालिका के अस्थाई कार्यालय गांधी पार्क बुलाकर उनके कागजात देखने को ले लिए। मकान स्वामी सावित्री देवी, रवेंद्र, अतुल, अर्जुन आदि लोगोंं का कहना है कि जब यहां पर मकान व दुकान का निर्माण अवैध था तो वर्षाे पहले नगर पालिका ने उनको इसकी अनुमति कैसे दे दी। जबकि वह लोग हाउस व वाटर टैक्स नगर पालिका को जमा करते है, इसके साथ बिजली विभाग को भी बिजली का बिल दे रहे है। ऐसे अपने मकान को तोड़ने नहीं देंगे।

डिप्टी कलेक्टर व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका चंदौसी विनय कुमार मिश्रा ने कहा, ''शहर के प्रवेश व प्रमुख मार्गाे को चौडा कराने के लिए अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलाकर सड़क व नालों पर किए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है, साथ ही नगर पालिका के बनाएं गए मकानों पर वर्षाे से लोग काबिज है और कुछ लोगों ने दूसरे लोगों के लिए बेच दिया है, इन सभी का नगर पालिका टीम से सर्वे कराया जाएगा। सर्वे में जो भी अपात्र पाया जाएगा तो उससे मकान खाली कराया जाएगा, इसके साथ जो भी पात्र है उनको भी उन मकान की जगह दूसरी जगह मकान बनाकर दिए जाएंगे। शहर के सभी प्रमुख मार्ग पर अभियान चलाया जाएगा। बहजोई तिराहा से स्टेशन रोड व स्टेशन रोड से सुभाष रोड पेट्रोल पंप तक मालगोदाम रोड पर सड़क के दोनों ओर बने मकान व दुकान स्वामियों को एक सप्ताह में खाली करने का समय दिया गया है।''

यह भी पढ़ें: यूपी के इस ज‍िले में अत‍िक्रमण के खि‍लाफ पहली बार चला इतना बड़ा अभि‍यान, योगी सरकार ने शहर के 'द‍िल' पर चलाया बुलडोजर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।