Sambhal News: स्कूली वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान शुरू, पहले दिन तीन का चालान; मची खलबली
Sambhal News संभल जिले में परिवहन विभाग की ओर से कार्रवाई करते हुए बिना फिटनेस दौड़ रहे स्कूली वाहनों की आरसी को निरस्त करने का काम शुरू कर दिया था। बुधवार को एआरटीओ प्रवर्तन डा. पीके सरोज और यात्री व मालकर अधिकारी आबदीन अहमद हक ने स्कूली वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान को शुरू किया।
By Shobhit KumarEdited By: Swati SinghUpdated: Thu, 02 Nov 2023 01:48 PM (IST)
जागरण संवाददाता, संभल। परिवहन विभाग की ओर से स्कूली वाहनों की चेकिंग को अभियान शुरू किया गया, जिसमें बिना पूर्ण दस्तावेज के सड़क पर दौड़ रहे सात स्कूली वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान तीन वाहनों का चालान किया गया तो वहीं चार वाहनों को सीज कर दिया गया। इतना ही नहीं विभाग की ओर से स्कूल प्रबंधन व प्रधानाचार्यों को भी बिना पूर्ण दस्तावेज के वाहन संचालन कराए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
बदायूं जनपद में दो दिन पूर्व एक स्कूली वाहन हादसे में कई परिवारों के चिराग असमय ही काल के ग्रास बन गए थे। इस हादसे के बाद परिवहन विभाग के उच्चाधिकारियों ने भी अन्य जिलों में विशेष चेकिंग व नियमों की अनदेखी किए जाने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।जिले में परिवहन विभाग की ओर से कार्रवाई करते हुए बिना फिटनेस दौड़ रहे स्कूली वाहनों की आरसी को निरस्त करने का काम शुरू कर दिया था। बुधवार को एआरटीओ प्रवर्तन डा. पीके सरोज और यात्री व मालकर अधिकारी आबदीन अहमद हक ने स्कूली वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान को शुरू किया।
यह भी पढ़ें: Gorakhpur Link Expressway: अगले महीने से गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर फर्राटा भरने लगेंगी गाड़ियां, कम समय में पूरा होगा लखनऊ का सफर
सड़कों पर कटा चालान
इस अभियान के दौरान सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों की अनदेखी किए जाने पर सात स्कूली वाहनों का चालान किया गया, जिसमें तीन वाहनों का चालान कर छोड़ दिया गया। जबकि चार वाहनों को सीज कर दिया गया। इसमें दो वाहन थाना हयातनगर, एक कोतवाली तथा एक वाहन को पुलिस चौकी नवीन पुलिस लाइन में सीज कर दिया गया।स्कूली वाहन संचालकों में मची खलबली
अचानक से परिवहन विभाग द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई को शुरू किया गया तो स्कूली वाहन संचालकों में भी खलबली मच गई। विभाग की ओर से स्कूल प्रबंधन व प्रधानाचार्यों को वाहन के बिना पूर्ण दस्तावेज संचालन पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।