संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर बिगड़े हालात, उपद्रवियों ने फूंके वाहर, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
संभल की जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान भारी हंगामा हुआ। भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया। गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए हवाई फायरिंग की तो दूसरी तरफ से भी फायरिंग की गई। डीआईजी ने खुद मौके पर आकर मोर्चा संभाला। उपद्रवियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करने की बात डीजीपी ने की है।
जागरण संवाददाता, संभल। शहर की शाही जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर होने का दावा पेश किए जाने के बाद दूसरे चरण का सर्वे आज (रविवार) सुबह ही शुरू किया गया था। जैसे ही लोगों को पता लगा मस्जिद की ओर भीड़ पहुंचने लगी सुबह करीब 9:00 बजे भीड़ को हटाने का प्रयास किया गया तो पहले धक्का मुक्की हुई और बाद में भीड़ ने पथराव कर दिया।
पुलिस ने हवाई फायरिंग कर भीड़ को भगाने का प्रयास किया। बताया जाता है की दूसरी ओर से भी फायरिंग की गई है। स्थिति बेहद तनाव पूर्ण बनी हुई है।
पथराव के बाद पड़े पत्थर।
सुबह पहुंचे थे एडवोकेट कमिश्नर
जामा मस्जिद व हरिहर मंदिर प्रकरण के बाद से ही शहर में शांति व सुरक्षा व्यवस्था व्यवस्था को बढ़ा दिया गया था। इसी मामले में मंगलवार को एडवोकेट कमिश्नर रमेश राघव के साथ वादी पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन और प्रतिवादी पक्ष की काफी लोग लोग मौजूद थे।पत्थरों के बीच तैनात खड़ा पुलिस का जवान।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।