'विपक्ष राहुल गांधी की तरह सोचता है', कांग्रेस के पूर्व नेता ने सीएए को लेकर ली चुटकी, कहा- अच्छे कानून का समर्थन…
CAA कल्कि पीठाधीश्वर ने कहा कि किसे मुख्यमंत्री बनाना है और किसे हटाकर दूसरे को बनाना है यह या तो परमात्मा जानता है और या स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। राष्ट्र हित में सख्त निर्णय कैसे लेने चाहिए यह प्रधानमंत्री से सबको सीखना चाहिए। यही एक मजबूत राजनेता की पहचान है। सीएए को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि सीएए से हिंदुस्तान में रहने वाले किसी पर फर्क नहीं पड़ेगा।
जागरण संवाददाता, संभल। अपने ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण कराने के लिए कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम बुधवार की शाम सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय मुरादाबाद रोड पर पहुंचे। यहां पूर्व में मिले स्लॉट के आधार पर उनसे कागजी प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए अंगूठे को मशीन के जरिए स्कैन किया गया।
यहां पत्रकारों से वार्ता करते हुए कल्कि पीठाधीश्वर ने कहा कि किसे मुख्यमंत्री बनाना है और किसे हटाकर दूसरे को बनाना है यह या तो परमात्मा जानता है और या स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। राष्ट्र हित में सख्त निर्णय कैसे लेने चाहिए यह प्रधानमंत्री से सबको सीखना चाहिए। यही एक मजबूत राजनेता की पहचान है।
मोदी है तो मुमकिन है
कल्कि पीठाधीश्वर ने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है हरियाणा में इसे देखा जा सकता है। सनातन पर टिप्पणी में बिहार में स्टालिन पर दर्ज मुकदमे को लेकर कहा कि सनातन को मिटाने की कोशिशे हजारों साल से हो रही है। यह न मिटा है न मिटेगा। हर काल में आसुरी शक्तियां होती हैं। आज के दौर में भी ये आसुरी शक्तियां हैं। इनका काम ही विघ्न डालना है।
सीएए से हिंदुस्तान में रहने वालों पर नहीं होगा असर
सीएए को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कानून के लागू होने से हिंदुस्तान में रहने वाले किसी पर फर्क नहीं पड़ेगा। जब भारत के नागरिक पर कोई प्रभाव ही नहीं पड़ेगा। तो उसका विरोध क्यों। विपक्ष भी समझ नहीं पा रहा है कि विरोध किस चीज का करें। विपक्ष, राहुल गांधी की ही तरह सोचता है। उद्देश्य केवल प्रधानमंत्री का विरोध करना है, नरेंद्र मोदी का विरोध करना है। देश के हित में कोई कानून अच्छा है तो उसका समर्थन करना चाहिए।यह भी पढ़ें: क्या अमेठी से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी? नाम का एलान नहीं होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में बढ़ रही बेचैनी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।